# कौन जीत सकता है विमेंस रॉयल रंबल मैच?
स्पोर्ट्सकीड़ा की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विमेंस रॉयल रंबल मैच में शायना बैजलर और साशा बैंक्स के जीतने की संभावनाएं अत्यधिक नजर आ रही हैं। इसके साथ ही नाया जैक्स जल्द वापसी कर सकती हैं क्योंकि बैकी लिंच फिलहाल किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: साल 2019 की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियां
# फिन बैलर के NXT में हील टर्न की वजह
कुछ महीने पहले NXT में जाकर फिन बैलर ने सभी को चौंका दिया था। अब PWTorch की रिपोर्ट में कहा गया है कि विंस मैकमैहन उन्हें अपने साइज के रेसलर्स के साथ लड़ते देखना चाहते थे। अगर वो मेन रोस्टर में हील टर्न लेते तो उनके इस कैरेक्टर में सफल होने की संभावनाएं काफी कम हो जाती।
# कोफी किंग्सटन ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान
कोफी किंग्सटन ने कुछ दिन पहले ही WWE के साथ 5 साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट प्लांस को लेकर बयान देते हुए कहा है कि,"पिछला कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद मैंने रिटायरमेंट के बारे में सोचा था लेकिन आपको फ्यूचर प्लानिंग भी करनी होती है। शायद ये रेसलिंग यूनिवर्स में मेरे आखिरी 5 साल हो क्योंकि परिवार सी दूर रहना किसी को भी अच्छा नहीं लगता।"