इस सप्ताह रॉ में हमें सबसे चौंकाने वाली बात यह देखने को मिली कि द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का साथ देने के लिए केविन ओवेंस ने एंट्री ली थी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जॉन मॉरिसन या मैट रिडल ऐसा कर सकते हैं मगर ऐसा नहीं हुआ। आज हम बात करने वाले हैं रैंडी ऑर्टन के कॉन्ट्रैक्ट, ज़ेवियर वुड्स और ड्रू मैकइंटायर के फ्यूचर प्लांस समेत कई दिलचस्प चीजों के बारे में।
# ज़ेवियर वुड्स 9 महीने के लिए हुए बाहर
द न्यू डे के मेंबर जेवियर वुड्स को सिडनी में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान पैर में चोट लग गई है। डेव मेल्टजर का कहना है कि ज़ेवियर को इससे उबरने में 8-9 महीने का वक्त लग सकता है। हालांकि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस बात की अभी पुष्टि नहीं की है लेकिन वो लंबे समय के लिए बाहर रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन के विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट के पीछे छिपे 5 बड़े राज
# रैंडी ऑर्टन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट कब समाप्त होगा?
रैंडी ऑर्टन ने बीते सोमवार सोशल मीडिया पर एक अजीब सा पोस्ट साझा किया था जिससे पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में खलबली मच गई थी। अब कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ऑर्टन ने अपनी AEW में एंट्री को टीज़ किया है। अब इस मामले पर शॉन रॉस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इस पूर्व चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट साल 2020 में समाप्त हो रहा है।
# क्या वाकई में AEW में जाना चाहते हैं रैंडी ऑर्टन?
रैंडी ऑर्टन प्रो रेसलिंग यूनिवर्स का बहुत बड़ा नाम हैं इसलिए उनके AEW में जाने से नुकसान WWE को ही होगा। Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑल एलीट रेसलिंग के अधिकारी द वाइपर को अपने साथ जोड़ने के लिए हर पैंतरा अपना सकते हैं क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त हो रहा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# ड्रू मैकइंटायर को मिलने वाला है बहुत बड़ा पुश
इसी हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर की रिंग में वापसी हुई है और उन्हें अपने वापसी मुकाबले में रिकोशे पर जीत मिली थी। क्राउन ज्वेल पीपीवी के लिए उन्हें टीम फ्लेयर में जगह दी गई है और डेव मेल्टजर ने यह भी साफ कर दिया है कि WWE इस बार इस स्कॉटिश स्टार रेसलर पर कोई चांस नहीं लेना चाहती। यानी अब यह तय हो चुका है कि मैकइंटायर को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: रॉ में विमेंस सुपरस्टार्स के मौजूद ना होने का सबसे बड़ा कारण सामने आया
# रॉ के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ था?
इस हफ्ते रॉ के ऑफ-एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस और द फीन्ड एक बार फिर स्टील केज मैच में आमने-सामने आए। इस डार्क मैच में सैथ रॉलिंस को जीत मिली है और आपको यह भी बता दें कि क्राउन ज्वेल पीपीवी में भी ये दोनों एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं जो एक फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच होगा।