आज हम बात करने वाले हैं कि डब्लू डब्लू ई (WWE) से रिलीज़ हो चुके एक सुपरस्टार ने कंपनी पर तंज़ कसा है, एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिसे दोबारा कंपनी से जोड़ा जा सकता है और इसके अलावा द रॉक द्वारा ट्रिपल एच को दिए गए मैसेज के बारे में भी आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी।ये भी पढ़ें: 5 फेमस सुपरस्टार्स जो कभी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस नहीं जीत पाए# पूर्व चैंपियन टीम ने WWE पर तंज कसाhttps://t.co/hyeLbN27c3 pic.twitter.com/roLC4sez30— CASH (@CashWheelerFTR) April 22, 2020द रिवाइवल ने 'Finally Free' मर्चेंडाइज को लॉन्च कर WWE पर निशाना साधा है। डैश वाइल्डर को अब कैश व्हीलर के नाम से और स्कॉट डॉसन को डैक्स हारवुड के नाम से जाना जाता है। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि ये टीम ऑल एलीट रेसलिंग में जा सकती है।# ड्रेक मेवरिक को WWE में वापस बुलाया जा सकता हैड्रेक मेवरिकWrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में डेव मैल्टजर ने खुलासा किया गया है कि ड्रेक मेवरिक को दोबारा WWE में बुलाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि फिलहाल वो मौजूदा परिस्थितियों को देख केवल अंदाजा ही लगा रहे हैं।# द रॉक का ट्रिपल एच के लिए मैसेज🚨🚨🚨🚨🚨@TheRock sends a special, heartfelt message to @TripleH on #WWETheBump! #HHH25 pic.twitter.com/s549nnPk3e— WWE’s The Bump (@WWETheBump) April 22, 2020ट्रिपल एच इस हफ्ते WWE में अपने 25 साल पूरे होने के लिए वापसी कर रहे हैं और अब द रॉक ने कहा है कि, "लॉकर रूम में तुम सबसे अलग थे और मैं जानता था कि तुम्हारे अंदर कुछ कर गुजरने की लालसा हमेशा रहती है। मैं तुम्हारे साथ काम कर बहुत अच्छा महसूस भी करता था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं