मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मनी इन द ब्रीफकेस के दम पर काफी संख्या में सुपरस्टार्स ने अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छुआ है।
ऐज से लेकर ब्रॉक लैसनर जैसे नामी सुपरस्टार्स ब्रीफकेस को अपने नाम कर चुके हैं और उसे कैश-इन कर चैंपियन भी बने। इसलिए इस आर्टिकल में हम डब्लू डब्लू ई (WWE) इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन मनी इन द बैंक कैश-इन से आपको अवगत कराने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच के सुपरस्टार्स आज कहाँ हैं
#5 डॉल्फ जिगलर- 8 अप्रैल 2013(रॉ)
साल 2012 और 2013 के दौर में डॉल्फ जिगलर WWE के सबसे उभरते हुए सितारों में से एक हुआ करते थे। 2013 में उन्होंने ब्रीफकेस जीता और रेसलमेनिया 29 से अगले रॉ एपिसोड में कैश-इन किया और सफल भी हुए।
जैक स्वैगर और ज़ेब कोल्टर के खिलाफ अल्बर्टो डेल रियो की 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में जीत दर्ज करने के तुरंत बाद जैसे ही जिगलर ने एंट्री ली तो क्राउड का रिस्पांस लाजवाब रहा। वो शायद जिगलर को अपने करियर में सबसे लाउड क्राउड रिएक्शन मिला था।
#4 रॉब वैन डैम- वन नाइट स्टैंड 2006
साल 2006 में मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर रॉब वैन डैम ने वन नाइट स्टैंड पीपीवी में जॉन सीना को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि पूरा ECW क्राउड जॉन को लगातार बू कर रहा था।
फैंस द्वारा ये भी कहा गया कि अगर जॉन को जीत मिली तो वो दंगे कर देंगे। ऐज की हल्की मदद से वैन डैम चैंपियन बने। साथ ही पॉल हेमन द्वारा 3-काउंट भी इस मैच का शानदार मोमेंट रहा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं