WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE में बड़ी वापसी की अफवाहें सामने आ रही है। इसके अलावा 5 बार के WWE चैंपियन को कंपनी में नया रोल सौंपने की खबर है। साथ ही, WrestleMania 37 में हुई बड़ी गलती का भी कारण सामने आ रहा है और इसके अलावा भी कई खबरे हैं।ये भी पढ़ें: 5 रेसलर्स जो खराब बचपन से उबरकर बड़े WWE स्टार बनेइसके अलावा पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने वापसी करके मैच लड़ने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें, WWE हॉल ऑफ फेमर के कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अभी भी एक मैच लड़ना बचा हुआ है और WrestleMania 37 मैच कार्ड का हिस्सा न होने के बावजूद भी दिग्गज की जल्द ही WWE में वापसी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालने वाले हैं।5- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग ने वापसी करके बिग ई के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिएThe history between @Goldberg and @WWEBigE goes back a LOT further than you might think!#WWETheBump#WWEWatchAlong pic.twitter.com/X2roxqYGo9— WWE (@WWE) April 21, 2021गोल्डबर्ग आखिरी बार Royal Rumble 2021 में नजर आए थे जहां उन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद कई फैंस को उम्मीद थी कि गोल्डबर्ग की WrestleMania 37 में वापसी देखने को मिलेगी, हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। आपको बता दें, गोल्डबर्ग हाल ही में WWE के द बंप शो पर नजर आए थे।ये भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने वापसी करते हुए रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)इसी दौरान उनसे बिग ई के खिलाफ संभावित मैच के बारे में सवाल पूछा गया। इस प्रश्न के जवाब में गोल्डबर्ग ने यह मैच होने के संकेत दिए और उन्होंने कहा कि बिग ई के खिलाफ मैच लड़कर उनके अंदर छिपी हुई चीजें बाहर आएंगी। अगर यह मैच होता है तो इससे निश्चय ही बिग ई को काफी फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।