WWE चैंपियनशिप मैच के बारे में बड़ी जानकारी
समरस्लैम 2020 में ड्रू मैकइंटायर को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस मैच के संबंध में Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस मैच में रैंडी को चैंपियन बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
चैंपियन बनने के बाद ऑर्टन, रेसलमेनिया 37 के लिए ऐज के खिलाफ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं। लेकिन बैकस्टेज मैकइंटायर के समर्थन में भी काफी लोग उतर आए हैं इसलिए हो सकता है कि मैकइंटायर ही समरस्लैम में चैंपियन बने रहें।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE समरस्लैम में डॉमिनिक को जीत जरूर मिलनी चाहिए
डॉमिनिक अपने पिता के साथ कर रहे हैं ट्रेनिंग
WWE समरस्लैम 2020 में डॉमिनिक मिस्टीरियो को सैथ रॉलिंस का सामना करना है, जो रे मिस्टीरियो के पुत्र का इन रिंग डेब्यू भी होगा।
WWE ने एक वीडियो साझा की है जिसमें डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। वीडियो में डॉमिनिक को 619 लगाते हुए भी देखा गया।