WWE समरस्लैम (SummerSlam) में एक तरफ ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) ने वापसी की तो दूसरी ओर AEW में सीएम पंक (CM Punk) की एंट्री ने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि WWE आखिर वापसी के बाद लैसनर को किस तरह बुक करने वाली है।Which of these major returns has been your favorite? pic.twitter.com/X5RVCr5fwY— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) August 22, 2021इसके अलावा एक और पूर्व WWE चैंपियन जल्द ही AEW को जॉइन कर सकता है। साथ ही इस बारे में भी खबरें सामने आ रही हैं कि आखिर SummerSlam में WWE ने बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को एकतरफा हार के लिए क्यों बुक किया था। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस समय प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में क्या नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी की असली वजहThis was the answer.— Andrew Zarian (@AndrewZarian) August 22, 2021WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस की जॉन सीना पर जीत के बाद ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी की थी। अब The Mat Men Pro Wrestling पॉडकास्ट के जरिए बड़ी जानकारी सामने आई है कि AEW में सीएम पंक के डेब्यू के प्रभाव को कम करने के लिए WWE ने लैसनर की वापसी करवाई है।वहीं Wrestling Observer Radio पर डेव मेल्टजर ने बताया कि WWE ने WrestleMania 39 के लिए रेंस vs लैसनर मैच का प्लान तैयार किया था। वहीं WrestleMania 38 में उनका द रॉक के साथ मैच संभव था। खैर अब AEW के कारण WWE को आखिरी मौके पर प्लान में बदलाव करना पड़ा है।AEW में जा सकते हैं ब्रे वायटThe guy with this sign at Sunmerslam is my hero @WWEBrayWyatt #WeWantWyatt pic.twitter.com/OQa5l0ZPsX— Michael Villa (@VillaMikey) August 21, 2021अभी ब्रे वायट का WWE के साथ नॉन-कम्पीट क्लॉज खत्म नहीं हुआ है, लेकिन डेव मेल्टजर का मानना है कि इस क्लॉज के खत्म होते ही वायट AEW को जॉइन कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी स्पष्ट तरीके से नहीं कहा जा सकता कि वायट AEW को ही जॉइन करेंगे, लेकिन सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के AEW में जाने की खबरों के बीच अब वायट के भी टोनी खान के प्रोमोशन में जाने के संकेत मिलने लगे हैं। इनमें से अभी तक केवल पंक ने ही AEW को जॉइन किया है।