आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जो जल्द ही बेबीफेस टर्न ले सकता है, कार्मेला और कोरी ग्रेव्स ऑन-स्क्रीन क्यों नजर नहीं आ रहे हैं। इनके अलावा आपको ये भी जानने को मिलेगा कि विंस मैकमैहन ने रेसलमेनिया 36 के मैच कार्ड में क्या बड़े बदलाव किए थे।ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं# ईव टॉरेस वापसी कर बैकी लिंच का सामना करना चाहती हैंRing The Belle के हालिया एपिसोड में 3 बार की WWE डीवाज़ चैंपियन रहीं ईव टॉरेस ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो बैकी लिंच के साथ रिंग साझा करना चाहती हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2013 में लड़ा था और उसके बाद उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था।# साशा बेंक्स और बेली की स्टोरीलाइन पर बड़ा अपडेटरेसलमेनिया 36 में बेली को 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ 6-पैक एलिमिनेशन मैच में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल डिफेंड करना है जिसमें साशा बेंक्स भी शामिल हैं। साशा को इस मैच से इसलिए जोड़ा गया है जिससे रेसलमेनिया के बाद इनके बीच दुश्मनी को जारी रखा जा सके।रेसलमेनिया में साशा और बेली का मैच इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि WWE के पास स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के लिए पर्याप्त समय नहीं था। वहीं बड़ा सवाल ये है कि इनमें से कौन बेबीफेस टर्न लेने वाला है।# कार्मेला और कोरी ग्रेव्स को टीवी टाइम क्यों नहीं मिल रहा हैAbout to go live on my IG with @WWEGraves and Pancake because... well... quarantine. 😴— Leah Van Dale (@CarmellaWWE) March 19, 2020स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए 6-पैक एलिमिनेशन मैच की पुष्टि के बाद फैंस को इस मैच में कार्मेला की कमी महसूस होने लगी थी। ये रियल लाइफ कपल फिलहाल कोरोना वायरस के चलते खुद को बाकी लोगों से अलग रखने की कोशिश कर रहे हैं। कार्मेला इसी कारण रेसलमेनिया में भी नजर नहीं आएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं