आज हम बात करने वाले हैं कि विंस मैकमैहन का ब्रे वायट के बारे में क्या कहना है, डब्लू डब्लू ई (WWE) से रिलीज़ हो चुके एक सुपरस्टार की वापसी संभव और इसके अलावा जॉन सीना द्वारा निकी बैला की मदद करने के बारे में भी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
# विंस मैकमैहन की ब्रे वायट के बेबीफेस टर्न पर प्रतिक्रिया
अक्सर ऐसा कहा जाता है कि विंस मैकमैहन वो ही करते हैं जो उन्हें ठीक लगता है। पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि वायट को बेबीफेस टर्न दिया जा सकता है लेकिन स्पोर्ट्सकीड़ा की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि विंस इस सुझाव के खिलाफ हैं और वायट को विलन कैरेक्टर में भी बनाए रखना चाहते हैं।
# क्या जॉन सीना ने की थी निकी बैला की मदद
बैकस्टेज जॉन सीना को काफी सम्मान की नजरों से देखा जा सकता है अब जिम रॉस ने अपने पॉडकास्ट पर कहा है कि जॉन सीना ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड निकी बेला को बड़ा रोल देने का आग्रह किया था। लेकिन आखिर में सब फैसले विंस की टेबल से होकर गुजरते हैं। खैर बैला सिस्टर्स को जो भी रोल दिया गया था उसे उन्होंने बेहद अच्छे तरीके से निभाया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं