आज हम बात करने वाले हैं कि किस तरह मजाक उड़ाने पर विंस मैकमैहन ने एक कमेंटेटर को कंपनी से बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही हम आपको एक ऐसे पूर्व रॉयल रंबल विजेता के बारे में बताने वाले हैं जिसने ऑल एलीट रेसलिंग द्वारा कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था और साथ ही कई सुपरस्टार्स को जल्द ही बड़ा पुश मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो साल 2020 में WWE में जरूर होने चाहिए
# रैंडी ऑर्टन ने किस कारण ठुकराया था AEW का ऑफर
Wrestling Oberver की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ सप्ताह पहले ही डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ नई डील साइन करने से पहले रैंडी ऑर्टन ने AEW के ऑफर को ठुकरा दिया था। ऑर्टन चाहते थे कि उन्हें क्रिस जैरिको जितने पैसे अदा किए जाएं लेकिन इस बात पर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं हो पाई। इसके बाद ऑर्टन ने WWE के साथ 5 साल के नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया था।
# 5 रॉ सुपरस्टार्स को मिलने वाला है बड़ा पुश
Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन पर खुलासा किया गया कि पॉल हेमन 5 रॉ सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देने वाले हैं। इनमें ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे, एलिस्टर ब्लैक, बडी मर्फी और शार्लेट शामिल हैं। नया साल इन सभी सुपरस्टार्स के लिए कुछ नई चीजें साथ लेकर आ रहा है।
# 24/7 टाइटल जीतने वाले सांता क्लोज का नाम आया सामने
24/7 टाइटल ने इस साल सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी हैं और रेसलर्स से लेकर अधिकारियों तक भी इस बेल्ट को अपने नाम कर चुके हैं। पिछले हफ्ते रॉ में सांता क्लोज ने अकिरा तोज़ावा को पिन करते हुए यह चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रिपोर्ट्स का कहना है कि सांता क्लोज की कॉस्ट्यूम में इंडी रेसलर बियर ब्रॉनसन थे।