WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। इस वक्त पूर्व WWE चैंपियंस सीएम पंक (Cm Punk) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) AEW ज्वाइन करने की अफवाहें सामने आने की वजह से काफी सुर्खियों मे हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स को लेकर नवीनतम जानकारी सामने आ रही है और इस चीज को लेकर WWE की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का लंबे वक्त से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आना भी सुर्खियों का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें, रैंडी ऑर्टन की अनुपस्थिति को लेकर बैकस्टेज से अपडेट सामने आ चुका है। इसके अलावा खबर यह भी है कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी कराना चाहती है और इस खबर पर एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। इसके अलावा एक रिलीज किये गए सुपरस्टार ने यह बात मानी है कि वह खुद WWE से रिलीज होना चाहते थे। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
5- रैंडी ऑर्टन के WWE टीवी से अनुपस्थिति को लेकर बैकस्टेज न्यूज
रैंडी ऑर्टन आखिरी बार 21 जून को हुए Raw के एपिसोड के दौरान दिखाई दिए थे। Raw के इस एपिसोड के दौरान ऑर्टन को MITB क्वालीफाइंग मैच में जॉन मॉरिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही ऑर्टन WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं लेकिन उनके पार्टनर रिडल के माध्यम से WWE टीवी पर उनका नाम अकसर लिया जाता है।
Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में बताया कि ऑर्टन को निष्क्रिय सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। आपको बता दें, ऑर्टन और WWE के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और ऑर्टन ने ही कुछ वक्त के ब्रेक की मांग की थी। ऐसा लग रहा है कि 2 अगस्त को होने जा रहे Raw के जरिए ऑर्टन की वापसी हो जाएगी। हालिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि WWE ने ऑर्टन और रिडल के लिए SummerSlam प्लान बनाया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन के ब्रेक पर जाने की वजह से प्लान को बदल दिया गया है।
4- मैट कारडोना WWE द्वारा रिलीज किये जाने की वजह से खुश हैं
मैट कारडोना उर्फ जैक रायडर ने WWE में 15 साल बिताए थे और उन्होंने हाल ही में ओरल सेशंस पोडकास्ट पर रैने पैकेट से अपने रिलीज के बारे में बात की। आपको बता दें, मैट की मंगेतर चेल्सी ग्रीन भी गेस्ट होस्ट के रूप में इस दौरान मौजूद थी। कारडोना को अप्रैल 2020 में रिलीज कर दिया गया था, हालांकि, WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अगस्त में खत्म होने वाला था।
कारडोना को पता था कि कंपनी बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज करना चाहती है और वह चाहते थे कि इस लिस्ट में उनका भी नाम हो। कारडोना WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट स्टेट्स को लेकर एक साल से टेंशन में थे और रिलीज के बाद उनकी टेंशन खत्म हो गई थी।
3- सीएम पंक AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं?
सीएम पंक इस वक्त AEW ज्वाइन करने की अफवाहें सामने आने की वजह से काफी चर्चा मे हैं। डेव मैल्टजर ने हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर पर सीएम पंक के AEW ज्वाइन करने की अफवाहों को लेकर WWE के अंदर से सामने आई प्रतिक्रियाओं को लेकर खुलासा किया।
रेसलिंग ऑब्जर्वर के अनुसार, WWE में मौजूद अधिकतर लोगों का मानना है कि पंक AEW के साथ डील साइन कर चुके हैं। वहीं, डेनियल ब्रायन की बात की जाए तो ऐसा लग रहा है कि जो कंपनी ब्रायन को न्यू जापान डील पेश करेगी, उसी कंपनी के साथ ब्रायन कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। इस वक्त AEW के NJPW से काफी अच्छे रिश्ते हैं और ऐसा लग रहा है कि ब्रायन ने भी अपना निर्णय ले लिया है।
2- WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी कराना चाहती है
डेव मैल्टजर के हालिया रिपोर्ट्स की माने तो WWE एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहती है। मैल्टजर की माने तो AEW द्वारा हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार्स को साइन किये जाने की वजह से WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन की कंपनी में वापसी कराना चाहती है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर सामने आया अपडेट सोशल मीडिया पर फैल चुका है और पूर्व WWE सुपरस्टार टकर ने एक मजाकिया ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। आपको बता दें, सीएम पंक, डेनियल ब्रायन जैसे बड़े स्टार्स AEW का रूख कर रहे हैं, शायद यही वजह है कि WWE स्ट्रोमैन की वापसी कराना चाहती है।
1- WWE में द रॉक की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट
एंड्रयू जेरिएन ने हाल ही में मैट मेन पोडकास्ट पर खुलासा किया है कि WWE Survivor Series 2021 में द रॉक की वापसी कराना चाहती है। खबर है कि यूएस नेटवर्क द रॉक को Raw में देखना चाहती है और द रॉक SmackDown में भी नजर आएंगे।
द रॉक को लेकर Survivor Series प्लान का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन WWE का अंतिम लक्ष्य द रॉक vs रोमन रेंस का मैच सेटअप करना है। खबर है कि WWE इस मैच को WrestleMania 38 के मेन इवेंट में कराना चाहती है।