आज हम बात करने वाले हैं डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज विंस मैकमैहन और एक पूर्व रेसलर के बीच हुई झड़प, गोल्डबर्ग किसके साथ मैच के लिए कमर कस रहे हैं और एक ऐसे मुख्य सुपरस्टार के बारे में जो चोटिल होने के कारण बाहर हो गया है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापसी नहीं करेंगे# रिटायर हो चुके सुपरस्टार की गोल्डबर्ग को चुनौतीकई साल पहले रिटायरमेंट ले चुके गिलबर्ग को गोल्डबर्ग ने कभी पसंद नहीं किया था। वो WWE में आखिरी बार साल 2017 में नजर आए थे और अब उनका कहना है कि वो रिटायरमेंट से बाहर आकर गोल्डबर्ग के साथ मैच लड़ना चाहते हैं।# कैल ब्लूम को मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में देख रही WWEपूर्व WWE सुपरस्टार वेन ब्लूम के पुत्र कैल ब्लूम ने एक हाल ही में अपना स्मैकडाउन डेब्यू किया है। WrestlingNews.co की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि WWE उन्हें मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने की कोशिश कर सकती है और यहाँ तक कि उनकी तुलना ऐज के करियर के शुरुआती दिनों से भी की गई है।# ड्रू गुलक हुए चोटिलThanks to Corbin, Cesaro, and Shinsuke I'm out due to injury but I'm also missing out on what would have been my first Money in the Bank match. No matter how many times I get an opportunity stripped away, I survive, I get back up, and I GET BETTER. @WWEDanielBryan, give 'em hell! https://t.co/YTYV6Mu4WS— Drew Gulak (@DrewGulak) April 26, 2020ड्रू गुलक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है कि स्मैकडाउन में किंग कॉर्बिन के खिलाफ मैच में वो चोटिल हो गए थे। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें मनी इन द बैंक डेब्यू ना कर पाने को लेकर बहुत बुरा महसूस हो रहा है लेकिन वो पहले से भी धमाकेदार अंदाज में वापसी करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं