आज हम बात करने वाले हैं एक पूर्व WWE सुपरस्टार के बारे में जो ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) को ज्वाइन कर सकता है, रेट्रीब्यूशन से जुड़ी बड़ी जानकारी के अलावा आपको इस आर्टिकल में ये भी जानने को मिलेगा कि स्मैकडाउन को लीड राइटर की जरूरत क्यों पड़ रही है।ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिनसे WWE ने अपने लुक में बदलाव करने के लिए कहाWWE NXT सुपरस्टार हो सकती है रेट्रीब्यूशन की मेंबररेट्रीब्यूशनरेट्रीब्यूशन एक ऐसा ग्रुप है जिनकी पहचान के बारे में पूर WWE यूनिवर्स जानना चाहता है। Wrestling Observer की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हफ्ते रॉ में मिस्टीरियो परिवार पर अटैक करने वाले रेट्रीब्यूशन के ग्रुप मेंबर्स में मिया यिम भी शामिल थीं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मिया इस ग्रुप की परमामेंट मेंबर हैं।WWE हॉल ऑफ फेमर का 80 साल की उम्र में निधनIt is with a very heavy heart we announce the passing of our Father and @WWE Hall of Famer “Bullet” Bob Armstrong. Information regarding funeral arrangements will come at a later date.— Brian G. James (@WWERoadDogg) August 28, 2020पूर्व WWE सुपरस्टार रोड डॉग ने ट्विटर के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि उनके पिता बॉब आर्मस्ट्रॉन्ग का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉब खुद भी एक प्रो रेसलर हुआ करते थे।रोड डॉग ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "मुझे बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता 'बुलेट' बॉब आर्मस्ट्रॉन्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे।"पूर्व WWE सुपरस्टार्स AEW को ज्वाइन कर सकता हैI’ll just leave this here... pic.twitter.com/JJyFLSWNd5— Matt Rehwoldt (@DramaKingMatt) August 28, 2020इसी साल अप्रैल के महीने में WWE द्वारा रिलीज़ किए गए एडन इंग्लिश ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ल्यूक हार्पर (ब्रोडी ली) के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं बस इन चीजों को यहीं छोड़ रहा हूं।"उनके द्वारा दिए गए अजीब से कैप्शन का मतलब समझ पाना थोड़ा कठिन है लेकिन AEW सुपरस्टार ब्रोडी के साथ तस्वीर साझा करने से लोग ये मानने लगे हैं कि एडन जल्द ही ऑल एलीट रेसलिंग को ज्वाइन कर सकते हैं।स्मैकडाउन को नए लीड राइटर की जरूरतविंस मैकमैहनइसी साल के शुरुआती महीनों में स्मैकडाउन के लीड राइटर रहे क्रिस डी जोसेफ ने कंपनी छोड़ दी थी। अब WWE ने जॉब पोर्टल Linkedin पर जॉब पोस्ट की है कि उन्हें स्मैकडाउन के लिए नए लीड राइटर की जरूरत है।