WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। पिछले हफ्ते प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी कुछ घटा और इस वजह से ऐसा लग रहा है कि निकट भविष्य में कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिल सकती हैं। वहीं, WWE ने SummerSlam खत्म होने के बाद नई स्टोरीलाइंस पर काम करना शुरू कर दिया है और खबर सामने आ रही है कि SummerSlam पीपीवी को लेकर एक बड़ा प्लान कैंसिल कर दिया गया था।अगर SummerSlam की बात की जाए तो इस पीपीवी में अंतिम समय में कई बदलाव देखने को मिले थे। साथ ही, यह भी खबर सामने आ रही है कि टीवी नेटवर्क्स WWE के साथ बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा पिछले महीने WWE द्वारा रिलीज किये गए ब्रे वायट (Bray Wyatt) के फ्यूचर को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE SummerSlam को लेकर ऑरिजिनल प्लान को कैंसिल कर दिया गया थाI’m back. pic.twitter.com/dlKraRFC2p— The Man (@BeckyLynchWWE) August 22, 2021SummerSlam में बैकी लिंच की वापसी देखने को मिली थी और उन्होंने मैच में कार्मेला की जगह लेते हुए बियांका ब्लेयर को हराया था। बियांका ब्लेयर को हराकर बैकी नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं और फैंस बैकी की वापसी से बिल्कुल हैरान रह गए थे। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो बैकी को SummerSlam में चैंपियन बनाने का कोई प्लान नहीं था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि SummerSlam में बैकी लिंच दर्शकों के सामने जरूर आने वाली थीं लेकिन उन्हें साशा बैंक्स की अनुपस्थिति की वजह से चैंपियन बनाने का फैसला किया गया था। Mat Men पोडकास्ट के एंड्रयू जेरिएन की माने तो WWE को तेजी से निर्णय लेना था। यही वजह है कि बैकी द्वारा बियांका ब्लेयर को आसानी से हराने के लिए बुक किया गया। इस हफ्ते SmackDown में बियांका ब्लेयर एलिमिनेशन मैच में 3 सुपरस्टार्स को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बना चुकी हैं।