हम बात करने वाले हैं एक चोटिल सुपरस्टार के बारे में, पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन की शादी के बारे में और आने वाले कुछ मैचों में अजीब शर्तों के जुड़ने के बारे में भी आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही सर्वाइवर सीरीज 2020 और रॉयल रंबल 2021 के बारे में भी बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: साल 2019 में WWE के 5 बेस्ट सुपरस्टार्स
# जैरी लॉलर अब फाइट नहीं कर सकेंगे
जैरी 'द किंग' लॉलर की उम्र अब 70 साल हो चुकी है, इसके बावजूद वो डब्लू डब्लू ई (WWE) के बाहर मैच लड़ते हैं। अब खबर है कि WWE में उन्हें कोई मैच नहीं लड़ने दिया जाएगा और सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि कंपनी ने उन्हें नो-टच लिस्ट में डाल दिया है। जैरी लॉलर ने खुद कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि किसी मूव का इस्तेमाल या किसी अन्य सुपरस्टार द्वारा उन्हें क्षति पहुंचाने से गंभीर चोट लग सकती है।
# ल्यूक गैलोज़ ने की शादी
Wrestlinginc ने इस बात की पुष्टि की है कि 2 बार के रॉ टैग टीम चैंपियन रह चुके ल्यूक गैलोज़ ने अपनी गर्लफ्रेंड बेथानी नोबलिस्की से शादी कर ली है। गैलोज़ का असली नाम एंड्रू हैन्किंसन है और खास बात यह है कि बेथानी ने भी अब अपना उपनाम बदलकर हैन्किंसन कर दिया है जो साबित करता है कि इन दोनों ने शादी कर ली है।
# डैश वाइल्डर की इंजरी पर अपडेट
26 दिसंबर के WWE लाइव इवेंट में डैश वाइल्डर चोटिल हो गए थे और इसी कारण उनकी जगह कर्टिस एक्सल ने ली थी। इसी कारण उस इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में स्कॉट डॉसन का साथ कर्टिस ने दिया था। शो के बाद कहा गया कि वाइल्डर को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।