डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉयल रंबल पीपीवी 2020 के सफल आयोजन के बाद कई नई स्टोरीलाइंस शुरू हो चुकी हैं। इसलिए आज हम बात करने वाले हैं 7 बार के चैंपियन के बारे में जिन्होंने ऑल एलीट रेसलिंग का ऑफर ठुकरा दिया है और इसके अलावा पॉल हेमन का रॉयल रंबल में क्या योगदान रहा था।
# ऐज ने ठुकराया AEW का ऑफर
कुछ समय पहले ऐज ने WWE के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अब Prowrestlingsheet की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें इससे पहले AEW से कुछ मैचों का हिस्सा बनने और समय-समय पर बैकस्टेज प्रोड्यूसर का रोल ऑफर किया गया था जिसे ऐज ने ठुकरा दिया था।
# रॉ सुपरस्टार के लिए बड़ा प्लान कैंसिल
डेव मेल्टजर ने खुलासा किया है कि WWE ने हम्बर्टो कारिलो को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनाने के प्लान में बदलाव कर दिया था। मेल्टजर ने कहा कि एजे स्टाइल्स को हराकर कारिलो चैंपियन बनने वाले थे लेकिन कारिलो के बजाय एंड्राडे को ये मौका दिया गया।
# एंड्राडे से क्यों नहीं लिया गया यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल
इस हफ्ते रॉ में हम्बर्टो कारिलो ने एंड्राडे पर अटैक किया था। अब खबरें हैं कि वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण एंड्राडे को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने के बाद भी उनके चैंपियन बने रहने के पीछे का कारण पॉल हेमन हैं। पॉल हेमन का मानना है कि एंड्राडे से टाइटल दूर करने का ये सही समय नहीं है।
# विमेंस डिवीजन के लिए बड़े रेसलमेनिया प्लान
डेव मेल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि WWE, रेसलमेनिया 36 के लिए 3 बड़े विमेंस सिंगल्स टाइटल मैच होने का प्लान बना रही है। शार्लेट और रिया रिप्ली के बीच NXT, बैकी लिंच और शायना बैज़लर के बीच रॉ विमेंस टाइटल, वहीं साशा बैंक्स और बेली के बीच स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं