# पॉल हेमन की सलाह के बाद ड्रू मैकइंटायर बने रॉयल रंबल विनर
WrestlingObserverRadio की रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर को जिताने की सलाह पॉल हेमन ही विंस मैकमैहन के पास लेकर गए थे। इससे पहले WWE रोमन रेंस को जिताने का प्लान तैयार कर चुकी थी।
ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे रोमन रेंस और ब्रे वायट की दुश्मनी शुरू हो सकती है
# MVP के WWE में फ्यूचर पर बड़ी जानकारी
रॉयल रंबल मैच में ऐज के साथ-साथ MVP ने भी WWE में वापसी की है। एक तरफ ऐज को 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिल चुका है, वहीं WrestlingObserver की रिपोर्ट में कहा गया है कि MVP कुछ ही मैचों के लिए वापस आए हैं।
# रेसलमेनिया 36 के लिए बड़े प्लान लीक
WrestlingObserver की एक अन्य रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि रेसलमेनिया 36 में ऐज का सामना रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का सामना ब्रे वायट से होने वाला है। वहीं ड्रू मैकइंटायर ने पहले ही कह दिया है कि वो ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।