आज हम बात करने वाले हैं कि आखिर एक बोनयार्ड मैच क्या होता है। उसके अलावा डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस को कौन रिप्लेस कर सकता है और ब्रोडी ली के बारे में भी इस आर्टिकल में आपको बड़ी जानकारी मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें: 4 कारणों से रेसलमेनिया 36 को अभी भी कैंसल किया जा सकता है
# रेसलमेनिया 36 में कौन ले सकता है रोमन रेंस की जगह?
Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन वो नाम है जो रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस को रिप्लेस गोल्डबर्ग का सामना कर सकते हैं। रोमन ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस लेने की इच्छा जाहिर की थी।
# WWE खुद रेसलमेनिया से जुड़ी खबरों को लीक कर रही
WWE रेसलमेनिया 36 को लाइव प्रसारित करने की स्थिति में नहीं है इसलिए उन्होंने मैचों को पहले से रिकॉर्ड करने का फैसला लिया था। फिलहाल यही एकमात्र तरीका है जिससे कंपनी घर बैठे फैंस का मनोरंजन कर सकती है।
अब स्पोर्ट्सकीड़ा की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE, मैचों के फिनिश को रिकॉर्ड नहीं कर रही है, और उन्हें आगे चलकर एडिट किया जा सकता है।
# पूर्व टैग टीम चैंपियन को पिछले 6-7 हफ्तों से नहीं मिले हैं पैसे
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि द रिवाइवल वो टीम है जो पिछले काफी समय से WWE से रिलीज़ की मांग कर रही थी और उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है।
अब रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE ने स्कॉट डॉसन को पिछले 6-7 हफ्तों से तंख्वाह नहीं दी है। वहीं रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि डैश वाइल्डर के कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त होने में अभी भी करीब 10 हफ्तों का समय बाकी है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं