# जेराल्ड ब्रिस्को को नहीं किया गया रिलीज़
इन दिनों खबरें हैं कि WWE ने जेराल्ड ब्रिस्को को रिलीज़ कर दिया है। लेकिन अब ब्रिस्को ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि वो छुट्टी पर हैं और कंपनी से उन्हें निकाला नहीं गया है। हालांकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि इस छुट्टी के लिए उनकी तंख्वाह में भारी कटौती की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
# हीथ स्लेटर का क्या होगा नया नाम
कई बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हीथ स्लेटर हाल ही में लिलियन गार्सिया के पॉडकास्ट पर नजर आए जहाँ उन्होंने WWE से रिलीज़ किए जाने के बाद अपने नाम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हीथ मेरा असली नाम है और इसके साथ कुछ नया तो कर ही सकते हैं। अब जिस भी कंपनी में मैं काम करूंगा शायद हीथ ना से ही पुकारा जाऊंगा।"
Edited by PANKAJ