इन दिनों रोमन रेंस कई अलग-अलग कारणों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं और अब उनका डब्लू डब्लू ई (WWE) में भविष्य सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है। वहीं ब्रे वायट ने एक नए मास्क को टीज़ किया है यानी वो जल्द ही नए लुक में नजर आ सकते हैं। वहीं रेसलमेनिया 36 से बाहर होने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़़ सकता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया में जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है# रोमन रेंस के फैंस के लिए बुरी खबररोमन रेंस ने हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर के कारण रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस लेने की इच्छा जाहिर की थी। अब Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में खुलासा किया गया है कि रोमन केवल रेसलमेनिया ही नहीं बल्कि रेसलमेनिया के बाद भी लंबे समय तक रिंग से दूर रह सकते हैं। यानी जब तक कोरोना वायरस का इलाज नहीं मिल जाता, तब तक रोमन बाहर रह सकते हैं।# ब्रोडस क्ले ने दिए वापसी के संकेतहाल ही में एक इंटरव्यू में पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने रिंग में वापसी के संकेत दिए हैं लेकिन WWE रिंग में नहीं बल्कि AEW रिंग में। उन्होंने ये भी कहा है कि अभी उन्होंने रिटायरमेंट नहीं ली है और इस बार वापसी के बाद वो ज्यादा से ज्यादा 1 साल रिंग में परफॉर्म करने के इच्छुक हैं।# ब्रे वायट का नया मास्कLet’s take a real good look at you#KultOfWindham pic.twitter.com/HxlexI4pOy— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) March 29, 2020रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड का सामना जॉन सीना से होने वाला है। अब उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपने नए मास्क को टीज़ किया है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो इस नए लुक के साथ कब रिंग में उतरने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं