डब्लू डब्लू ई (WWE) हैल इन ए सैल पीपीवी एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और इस शुक्रवार स्मैकडाउन पहली बार FOX नेटवर्क पर प्रदर्शित किया जाएगा। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगला सप्ताह WWE के लिए कितना महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है।
वहीं जॉन मॉरिसन के बारे में अभी पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है कि वो WWE में वापस आ भी रहे हैं या फिर असल में AEW और ROH की राह देख रहे हैं।
# इस AEW स्टार को वायट फैमिली से जोड़ना चाहते हैं ब्रे वायट
वायट फैमिली का डेब्यू साल 2012 में हुआ था जिसे ब्रे वायट लीड कर रहे थे। उसी समय NXT में जुडस डेवलिन ने वायट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। डेवलिन जिन्हें अब AEW में नाम लूचासॉरस के नाम से जाना जाता है।
इस AEW स्टार ने कहा है कि,"हां मुझे ब्रे वायट अच्छी तरह याद है और यह नाम भी मुझे काफी पसंद है। वायट फैमिली के शुरुआती दौर में ब्रे मुझे अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे मगर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन पहले ही इस टीम में अपनी जगह बना चुके थे।"
यह भी पढ़ें: द उसोज़ की वापसी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई
# WWE से खुश नहीं हैं ल्यूक हार्पर, AEW का रुख कर सकते हैं
क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ल्यूक हार्पर ने रोमन रेंस पर हमला करते हुए धमाकेदार वापसी की थी लेकिन उन्होंने अभी भी कंपनी के साथ नई डील साइन नहीं की है। वो WWE को बड़ा झटका देते हुए AEW का रुख कर सकते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने से कुछ महीने पहले ही उनकी वापसी कराई गई है जिससे WWE उन्हें नए कॉन्ट्रैक्ट के लिए मना सके।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन को लेकर रेसलिंग कंपनियों में खींचतान
पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज़ ने अभी अपने प्रो रेसलिंग करियर में केवल 2 ही फाइट लड़ी हैं लेकिन 2 मुकाबलों के सहारे ही उन्होंने WWE और AEW का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है। यही नहीं बल्कि NJPW भी इस लिस्ट में शामिल है और अगर वहां से उन्हें अच्छी डील मिलती है तो वैलासकेज़ न्यू जापान प्रो रेसलिंग में जाने में भी कोई हिचक नहीं दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें: WWE में गोल्डबर्ग को सबसे ज्यादा बार हराने वाले सुपरस्टार
# जॉन मॉरिसन की WWE में वापसी पर बड़ी अपडेट
जॉन मॉरिसन ने हाल ही में खुद की WWE में वापसी को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा है कि अभी उन्होंने कोई डील साइन नहीं की है। अब डेव मेल्टजर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि,"जॉन पहले ही तय कर चुके हैं कि उन्हें कहां जाना है लेकिन वो कुछ बताना नहीं चाह रहे हैं। अगर वो AEW का रुख करते हैं तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।"
# एडम कोल हुए गंभीर चोट का शिकार
एडम कोल ने पिछले करीब 1 महीने से रिंग में कोई फाइट नहीं लड़ी है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें गंभीर चोट लगी है। उन्हें मैट रिडल के खिलाफ झड़प के दौरान कंधे में फ्रैक्चर हो गया है और इसी कारण उन्हें ऑफ-स्क्रीन रखने की कोशिश की जा रही है। अगले सप्ताह उन्हें रिडल के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच लड़ना था मगर उनकी चोट के कारण इस प्लान पर पानी फिर सकता है।
यह भी पढ़ें: जल्द ही WWE के साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं सीएम पंक
# स्मैकडाउन में जा सकते हैं ब्रे वायट
कुछ दिन पहले WrestleVotes की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि FOX द फीन्ड को स्मैकडाउन में लाने का इच्छुक है। पॉल हेमन उन्हें रॉ में ही रखना चाहते हैं लेकिन ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि WWE का पूरा फोकस फिलहाल ब्लू ब्रांड पर है। ट्विटर पर साझा की एक एक कमर्शियल वीडियो ने यह कुछ हद साफ कर दिया है कि अब द फीन्ड रॉ में ना रहकर स्मैकडाउन में जाने वाले हैं।