डब्लू डब्लू ई (WWE) हैल इन ए सैल पीपीवी एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और इस शुक्रवार स्मैकडाउन पहली बार FOX नेटवर्क पर प्रदर्शित किया जाएगा। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगला सप्ताह WWE के लिए कितना महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है।वहीं जॉन मॉरिसन के बारे में अभी पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है कि वो WWE में वापस आ भी रहे हैं या फिर असल में AEW और ROH की राह देख रहे हैं।# इस AEW स्टार को वायट फैमिली से जोड़ना चाहते हैं ब्रे वायटवायट फैमिली का डेब्यू साल 2012 में हुआ था जिसे ब्रे वायट लीड कर रहे थे। उसी समय NXT में जुडस डेवलिन ने वायट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। डेवलिन जिन्हें अब AEW में नाम लूचासॉरस के नाम से जाना जाता है।इस AEW स्टार ने कहा है कि,"हां मुझे ब्रे वायट अच्छी तरह याद है और यह नाम भी मुझे काफी पसंद है। वायट फैमिली के शुरुआती दौर में ब्रे मुझे अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे मगर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन पहले ही इस टीम में अपनी जगह बना चुके थे।"यह भी पढ़ें: द उसोज़ की वापसी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई# WWE से खुश नहीं हैं ल्यूक हार्पर, AEW का रुख कर सकते हैंक्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ल्यूक हार्पर ने रोमन रेंस पर हमला करते हुए धमाकेदार वापसी की थी लेकिन उन्होंने अभी भी कंपनी के साथ नई डील साइन नहीं की है। वो WWE को बड़ा झटका देते हुए AEW का रुख कर सकते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने से कुछ महीने पहले ही उनकी वापसी कराई गई है जिससे WWE उन्हें नए कॉन्ट्रैक्ट के लिए मना सके।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं