डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल पीपीवी के बाद सऊदी अरब में फंसे सुपरस्टार्स की नाराजगी की खबर अभी तक शांत नहीं हुई है लेकिन इसके अलावा भी इन दिनों रेसलिंग वर्ल्ड में कुछ ऐसी चीजें घटित हो रही हैं जिनसे आप अनजान हैं। जैसे पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की वापसी लगभग तय हो गई है, ब्रॉक लैसनर को लेकर असली प्लान क्या था और इनसे जुड़़ी कई खबरों से इस आर्टिकल में हम आपको अवगत कराने वाले हैं।# लांस स्टॉर्म की 14 साल बाद WWE में हो रही वापसीFor those wondering: After SWA closes I will be returning to the #WWE to work as a Producer. I’m really looking forward to working with such a high level of talent again.— Lance Storm (@LanceStorm) November 2, 2019शायद आज के रेसलिंग फैंस इस नाम से वाकिफ ना हो लेकिन आपको बता दें कि लांस 4 बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर पुष्टि की है कि वो WWE में वापस आ रहे हैं लेकिन फाइट के लिए नहीं बल्कि अपने अनुभव से युवा रेसलर्स को सीख देने के लिए।# क्या थे ब्रॉक लैसनर को लेकर असली प्लान?ब्रॉक लैसनर ने छोड़ा स्मैकडाउनइस हफ्ते स्मैकडाउन में पॉल हेमन ने पुष्टि की थी कि उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर रॉ में वापसी करने वाले हैं। इस बारे में डेव मैल्टजर ने कहा है कि ब्रॉक द्वारा रॉ का रुख करने की खबर को असल में WWE बैकस्टेज शो के प्रीमियर एपिसोड में सामने लाया जाना था। कुछ सुपरस्टार्स सऊदी अरब में फंसे हुए थे इसी कारण लैसनर के रॉ में जाने की खबर से ही शो की शुरुआत कराई गई थी।यह भी पढ़ें: क्राउन ज्वेल में हार के बाद सैथ रॉलिंस को ये 3 चीजें जरुर करनी चाहिए# WWE छोड़ना चाहते हैं सुपरस्टार्सWWE सुपरस्टार्स सऊदी अरब में फंसेसऊदी अरब में सुपरस्टार्स के साथ जो भी हुआ उस पर डेव मैल्टजर ने खुलासा करते हुए कहा है कि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो जल्द से जल्द WWE छोड़ना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रेसलर्स अपने फैसले को बदल भी सकते हैं अगर उन्हें पर्याप्त मौके दिए जाएं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं