आज हम बात करने वाले हैं कि केन वैलासकेज़ को डब्लू डब्लू ई (WWE) से रिलीज़ क्यों किया गया है, कोफी किंग्सटन ने क्यों की ब्रॉक लैसनर की तारीफ और साथ ही ऐसे कौन से NXT सुपरस्टार्स हैं जिनमें शॉन माइकल्स NXT का फ्यूचर देख पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 नई टीम जो WWE को इस साल बनानी चाहिए
# केन वैलासकेज़ को रिलीज़ क्यों किया गया?
कई रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने केन वैलासकेज़ को रिलीज़ कर दिया है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अब स्पोर्ट्कीड़ा की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी के अधिकारी इस बात से खुश नहीं थे कि डील साइन करते समय वैलासकेज़ ने अपनी चोट छुपाई थी।
# ब्रॉक लैसनर से मार खाना चाहता है WWE का पूर्व चैंपियन
ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो ब्रॉक लैसनर की खूब धुनाई करना चाहते हैं लेकिन जैफ हार्डी की इच्छा उन सब से अलग हैं। कोरी ग्रेव्स के साथ After The Bell पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि, "मैंने अपना पहला मैच लैसनर के साथ लड़ा था और अपने करियर का आखिरी मैच भी लैसनर के साथ लड़ना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि वो मेरी खूब धुनाई करें।"
# कौन होंगे फ्यूचर WWE NXT सुपरस्टार्स?
WWE बैकस्टेज शो के लेटेस्ट एडिशन में शॉन माइकल्स ने वो कैरियन क्रॉस, टिमोथी थैचर और डेक्सटर लुमिस को फ्यूचर NXT सुपरस्टार्स के रूप में देखर रहे हैं। साथ ही माइकल्स ने ये भी कहा कि वो WWE की डेवलपमेंट ब्रांड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहते हैं।