WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE से जुड़ी कुछ रोचक खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) से पहले किसी और सुपरस्टार को बड़ा पुश मिलने वाला था। इसके अलावा एक टॉप फीमेल सुपरस्टार के WWE छोड़ने के कारण का भी खुलासा हो रहा है। इसके अलावा खबर यह भी है कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) खुद आने वाले समय के सुपरस्टार्स का चुनाव कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: शो के मेन इवेंट में मिला नया चैंपियन, कैरियन क्रॉस ने समोआ जो से लिया पंगासाथ ही, इस चीज को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं कि किस तरह समोआ जो की WWE में वापसी हो पाई। वहीं, एक टॉप सुपरस्टार को WWE में मिल रहे खराब बुकिंग के कारणों का भी खुलासा हो रहा है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- चायना ने WWE छोड़ने का फैसला क्यों किया था?पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच करीब 5 सालों तक चायना के साथ रिलेशनशिप में थे और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का साल 2001 में ब्रेकअप हो गया था। आपको बता दें, चायना से ब्रेकअप करने के कुछ समय बाद ट्रिपल एच ने स्टैफनी मैकमैहन को डेट करना शुरू कर दिया था और वर्तमान समय में ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन के साथ शादीशुदा हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईWWE दिग्गज ब्रूस प्रिचार्ड ने हाल ही में Something to Wrestle पर खुलासा करते हुए कहा कि चायना ने इसलिए WWE छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि वह ब्रेकअप के बाद ट्रिपल एच से दूर रहना चाहती थी। चायना का मानना था कि WWE छोड़ना उनके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। हालांकि, चायना को कंपनी में रोकने के लिए काफी अच्छी डील पेश की गई लेकिन चायना ने इस डील को ठुकराते हुए कंपनी को छोड़ दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।