नए साल के साथ ही डब्लू डब्लू ई (WWE) का भी नया सीजन शुरू हो रहा है और आज हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी ने लार्स सुलिवन के लिए बड़े प्लांस कैंसल कर दिए हैं। इसी के साथ उस लैजेंड के बारे में भी हम आपको बताने वाले हैं जो एक पार्टी के दौरान मार्क हेनरी से भिड़ गए थे और कई अन्य ख़बरें भी इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: 5 रोचक तरीके जिनसे शेमस रिंग में वापसी कर सकते हैं
# लार्स सुलिवन के लिए बड़े प्लान कैंसल
लार्स सुलिवन जब से मेन रोस्टर में आए हैं तब से ऐसी कम ही चीजें रही हैं जो उनके पक्ष में रही हों। अब कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि उनका सामना ब्रॉक लैसनर से होने वाला था लेकिन इन इस प्लान पर पानी फिर गया है। वहीं पिछले साल ऐसा कहा जा रहा था कि रेसलमेनिया में उनका मैच जॉन सीना से हो सकता है लेकिन चोट के कारण वो भी कैंसल हो गया था।
# अगले सप्ताह रॉ में होने वाली है धमाकेदार वापसी
साल 2020 का पहला रॉ एपिसोड धमाकेदार होने वाला है क्योंकि वहां 2 बड़े नाम धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन अगले सप्ताह रॉ में नजर आने वाले हैं और यहीं से उनकी रॉयल रंबल स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है।
# लाइव इवेंट में 2 बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हुए चोटिल
हाल ही में हुए एक लाइव इवेंट में द रिवाइवल और लूचा हाउस पार्टी के बीच टैग टीम मैच लड़ा गया था। अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच में कलिस्टो चोटिल हो गए हैं लेकिन इस बारे में WWE ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अच्छी बात यह है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर प्रतीत नहीं हो रही है।
# WWE लैजेंड मार्क हेनरी के हाथों नॉकआउट होते-होते बचे
The Rosser Rewind के लेटेस्ट एपिसोड पर डैरेन यंग ने खुलासा किया है कि,"रेसलमेनिया के बाद एक पार्टी के दौरान हम टेबल पर बैठे हुए थे और पार्टी के बाद पैटरसन मार्क हेनरी के पीछे से आए और उनके गाल पर किस कर दिया था और मार्क ने गुस्से में हाथ पीछे घुमाया लेकिन आखिरी सेकेंड पर उन्होंने अपना हाथ रोक लिया था।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनके रॉयल रंबल जीतने के सबसे ज्यादा चांस हैं
# शो के ऑफ़-एयर होने के बाद रुसेव ने लाना से क्या कहा?
इस हफ्ते रॉ में बॉबी लैश्ले और लाना के वेडिंग सैगमेंट के दौरान लिव मॉर्गन की वापसी हुई थी। रुसेव और लिव एक साथ रिंग छोड़कर गए थे। शो के ऑफ़-एयर होने के बाद रुसेव ने बैकस्टेज जाने से पहले लाना से कहा था कि, "मैं माफ़ी चाहता हूं, लेकिन यही जिंदगी है।
# विंस मैकमैहन को द न्यू डे के शुरुआती दिनों वाले किरदार का सफल ना होना काफी बुरा लगा था
कोफी किंग्सटन ने कहा कि,"डेब्यू के समय जो किरदार हमें सौंपा गया था तो विंस ने सोचा कि फैंस हमें चीयर करेंगे लेकिन चीजें इसके उलट ही हुई थीं और विंस को इस प्लान के सफल ना होने पर काफी बुरा महसूस हुआ था।"