डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपर शोडाउन पीपीवी 2020 अब करीब आता जा रहा है और इसके प्रति फैंस की दिलचस्पी भी बढ़ने लगी है। आज हम बात करने वाले हैं गोल्डबर्ग के संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में, एक हॉल ऑफ फेमर जिसके साथ मैट हार्डी टीम बनाना चाहते हैं और एक अन्य चैंपियन सुपरस्टार के चोटिल हो जाने समेत कई अन्य जानकारी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेंगी।ये भी पढ़ें: 3 कारणों से सुपर शोडाउन में जॉन सीना की वापसी हो सकती है# सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग का सामना किससे होगागोल्डबर्गगोल्डबर्ग की सुपर शोडाउन में वापसी होने वाली है और इस हफ्ते उनके प्रतिद्वंदी का नाम सामने आने वाला है। Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में डेव मेल्टजर ने कहा है कि उनका सामना किंग कॉर्बिन से हो सकता है।# रॉ सुपरस्टार को आँख के नीचे लगी चोटYes, started ❗fought fierce battle tonight 🤟🤢💦— ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) February 4, 2020इस हफ्ते रॉ में नटालिया को चेहरे पर चोट लग गई है। उनका असुका के साथ मैच हुआ और इस दौरान इनके बीच काफी झड़प भी देखने को मिली थी। अब पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनकी दाईं आँख के नीचे चोट आई है। इसके साथ उन्होंने लिखा,"ये तो केवल शुरुआत है।"# ऐज के रिटायरमेंट पर रो पड़े थे बडी मर्फीबडी मर्फीबडी मर्फी फिलहाल रॉ के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। Metro को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंन कहा कि जब ऐज ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए थे। उन्होंने ये भी कहा कि उस समय वो रेसलिंग के बड़े फैन हुआ करते थे।अब हिंदी में WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं