बिग ई द्वारा WWE में की गई सबसे हास्यास्पद चीज
मौजूदा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बिग ई ने बताया कि उन्होंने WWE में सबसे हास्यास्पद चीज कौन सी की थी। उन्होंने कहा, "हम ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन भी पेट डांस पार्टी किया करते थे और खुद को देख हमें खुद पर भी बहुत हंसी आती थी। मनी इन द बैंक पीपीवी में उन्हें फेटल-4-वे मैच में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल डिफेंड करना है।"
ये भी पढ़ें: WWE के रियल लाइफ कपल्स जो रेसलिंग करियर में एक-दूसरे के दुशमन रहे हैं
WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस की चोट पर बड़ा अपडेट
रिपोर्ट्स के अनुसार रेसलमेनिया 36 में सैथ रॉलिंस के साथ मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) को टखने में चोट लगी थी। Wrestling Observer की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओवेंस इस चोट के कारण कुछ हफ्तों के लिए और बाहर रह सकते हैं। हालांकि चोट के बावजूद वो रॉलिंस के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। हार के बाद भी रॉलिंस को मनी इन द बैंक पीपीवी में वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों साशा बैंक्स को मनी इन द ब्रीफकेस जीतना चाहिए