# ज़ेलिना वेगा, एंजल गार्ज़ा की मैनेजर क्यों बनीं
मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे फिलहाल WWE की वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते सस्पेंड हैं। वहीं एंड्राडे की गैरमौजूदगी में ज़ेलिना वेगा अब एंजल गार्ज़ा की मैनेजर बन गई हैं। डेव मेल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि ज़ेलिना का इस तरह से दल बदलना केवल एंड्राडे और हम्बर्टो कारिलो की दुश्मनी को लंबा खींचना है। जब तक एंड्राडे अपना 30 दिन का सस्पेंशन पीरियड पूरा नहीं कर लेते, चीजें इसी तरह चलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के 6 बड़े ड्रीम मैच जो होते-होते रह गए
# बडी मर्फी ने रोमन रेंस की तारीफ की
बडी मर्फी से हाल ही में पूछा गया कि उन्हें रोमन रेंस के साथ काम करना कैसा लग रहा है। इसका जवाब देते हुए मर्फी ने रोमन को 'बेस्ट ऑफ द बेस्ट' करार दिया है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल रोमन, एरिक रोवन, डेनियल ब्रायन के साथ चल रही फ्यूड में द बिग डॉग पर हमला करने वाले मर्फी ही थे और फिलहाल वो सैथ रॉलिंस के साथ रॉ टैग टीम चैंपियन हैं।