# जॉन सीना ने कभी हील टर्न क्यों नहीं लिया
जॉन सीना ने WWE में लगभग हर चीज हासिल की है लेकिन हील टर्न कभी नहीं लिया। Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में खुलासा किया गया है कि एक बार विंस और जॉन के बीच हील टर्न को लेकर सहमत हो गए थे लेकिन आखिरी मोमेंट पर प्लान में बदलाव कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: द रॉक की 5 तस्वीरें जिन्हें वो नहीं चाहते कि फैंस देखें
# विंस मैकमैहन ने मार्क हेनरी को रिटायर होने से कैसे रोका
एक समय था जब मार्क हेनरी रिटायर होने का अंतिम फैसला कर चुके थे लेकिन विंस मैकमैहन ने उनसे कहा, "अभी तुम्हारी रिटायर होने की उम्र नहीं हुई है और मैं तुम्हें कंपनी से नहीं जाने देना चाहता।"
इसी समय फेक रिटायरमेंट सैगमेंट के दौरान जॉन सीना पर अटैक किया था जिसे क्राउड द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिला था।
# रिक फ्लेयर ने अंडरटेकर को मैसेज किया
Wrestling Inc Daily पॉडकास्ट में रिक फ्लेयर ने कहा कि उन्हें अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच काफी पसंद आया।
फ्लेयर ने मैसेज कर कहा था कि, "तुमने एक बार फिर ये कर दिखाया और इनका कंटेंट नेटफ्लिक्स और अमेज़न से भी बेहतर है। तुम्हारा मैच वाकई में शानदार रहा।"