# रॉयल रंबल मैच का हिस्सा क्यों बन रहे हैं ब्रॉक लैसनर?
Ad
Ad
इस हफ्ते रॉ में पॉल हेमन ने बताया था कि लैसनर ना केवल रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाले हैं बल्कि वो नंबर-1 पर एंट्री लेने वाले हैं। WrestleVotes ने खुलासा किया है कि WWE आगामी पीपीवी से रेसलमेनिया 36 के लिए स्टोरीलाइन की शुरुआत करना चाहती है। उनके खिलाफ लड़ने वाला सुपरस्टार स्मैकडाउन या NXT से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: बिग शो की WWE में वापसी के 5 बड़े कारण
# टॉप NJPW सुपरस्टार को अपने साथ जोड़ना चाहती है WWE

WWE हमेशा से दूसरी कंपनियों के टॉप सुपरस्टार्स पर नजरें गढ़ाए रखती है और फिलहाल कंपनी के अधिकारियों की नजर जे वाइट पर है जो NJPW में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। WWE मैनेजमेंट टीम साथ बैठकर इस NJPW सुपरस्टार को क्या ऑफर देना चाहिए, इस बात पर भी लगातार चर्चा कर रहे हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI