WWE Rumor Roundup के एक नए एडीशन में आपका स्वागत है। पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) ने इस हफ्ते AEW Dynamite में डेब्यू करते हुए सभी को हैरान कर दिया था और इस बात को लेकर डिटेल्स सामने आ चुके हैं कि इतनी जल्दी ब्लैक AEW में कैसे डेब्यू कर पाए। इसके अलावा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के भविष्य को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है।ये भी पढ़ें: जॉन मोक्सली की AEW में वापसी का हुआ ऐलान, पूर्व WWE सुपरस्टार के खिलाफ होगा चैंपियनशिप मैचसाथ ही, पूर्व WWE चैंपियन के बारे में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि बैकस्टेज उनके साथ काम करना काफी मुश्किल था। इसके अलावा खबर यह भी है कि विंस मैकमैहन हाल ही में डेब्यू करने वाले एक सुपरस्टार से काफी प्रभावित हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को मिल सकता है बड़ा पुशBased on reports and rumors of Roderick Strong becoming a big deal. It seems like Kushida will be losing the Cruiserweight championship to Roderick Strong. pic.twitter.com/SoEWoJjkD0— ᴘᴜɴᴋᴇʀ #FreePalestine (@PunkerSZN) July 7, 2021Fightful Select ने हाल ही में खुलासा किया है कि पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को जल्द ही बड़ा पुश मिल सकता है। आपको बता दें, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने हाल ही में लंबे ब्रेक के बाद NXT में वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने डायमंड फैक्शन नाम का फैक्शन तैयार कर लिया है और वह इस फैक्शन के लीडर हैं। इस फैक्शन में स्ट्रॉन्ग के अलावा टाइलर रस्ट, हिडेकी सुजुकी और मैलकॉम बिवेंस भी शामिल हैं।ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए फेमस सुपरस्टार के AEW में डेब्यू के बाद फैंस ने मचाया बवाल, प्रतिक्रियाओं का आया सैलाबRoderick Strong figures big into NXT’s 2021 plans, especially their efforts to add marquee value to the Cruiserweight Title.- Fightful Select pic.twitter.com/nVSgMlTHlo— WrestlePurists (@WrestlePurists) July 7, 2021WrestlingInc अपने रिपोर्ट में बता चुकी है कि WWE के पास NXT में क्रूजरवेट डिवीजन के लिए बड़ा प्लान है और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का इस्तेमाल करके इस डिवीजन को लोकप्रिय बनाया जा सकता है। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग पहले ही वर्तमान क्रूजरवेट चैंपियन कुशिडा के साथ प्रोग्राम में शामिल हो चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस फ्यूड में आगे क्या होने वाला है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!