# गोल्डबर्ग के कारण WWE छोड़कर चले जाते डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अगर उन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ एक ही स्पीयर में हार जाने को मजबूर किया जाता तो वो WWE छोड़ देते। अब इसे जिगलर की धमकी बोले या मांग, यह सही साबित हुई क्योंकि मैच में उन्हें भी 2 जोरदार सुपरकिक्स लगाने का मौका मिला था मगर अंत में गोल्डबर्ग के खिलाफ उन्हें हार ही मिली।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों स्मैकडाउन में रोमन रेंस की चौंकाने वाली हार हुई
# द फीन्ड ने 'द ओसी' पर हमला किया
अगले सप्ताह के लिए रॉ की टेपिंग के डार्क सैगमेंट में द फीन्ड ने 'द ओसी' को अपना निशाना बनाया है। ब्रे वायट ने उस समय एंट्री ली जब यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एजे स्टाइल्स फैंस को बुरी बुरी बातें कह रहे थे। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन भी इस हमले पर कुछ नहीं कर पाए और एजे स्टाइल्स की खूब धुनाई हुई।
Edited by Ankit