आज स्मैकडाउन का एपिसोड UK के मैनचेस्टर में हुआ था, इस वजह से हमें एक टेप्ड एपिसोड देखने को मिला। दरअसल, कंपनी ने पहले ही शो को शूट कर लिया था, यह एपिसोड लाइव नहीं था। देखा जाए तो टेप्ड शो ज्यादा खास नहीं होते हैं और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। मेन इवेंट में रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। मुकाबले के नतीजे से भले ही फैंस नाराज हों लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक शानदार मैच शो के मेन इवेंट के लिए तय किया था। मैच के अंत में ज़िगलर और रूड की इंटरफेरेंस की वजह से बैरन कॉर्बिन की जीत हुई। ये भी पढ़ें- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बारे कुछ अहम जानकारी जो आपको जाननी जरुरी हैरोमन रेंस की बड़ी हार ने फैंस को जरूर चौंकाया होगा लेकिन हर एक फैन के मन मे सवाल है कि आखिर क्यों बैरन कॉर्बिन ने द बिग डॉग को पराजित किया था। खैर, आइए नजर डालते हैं 5 कारणों के बारे में, जिनके चलते रोमन रेंस की चौंकाने वाली हार हुई। #5 बैरन कॉर्बिन को एक बड़ा पुश मिलने वाला हैIt’s KING @BaronCorbinWWE vs. @WWERomanReigns RIGHT NOW on #SmackDown! pic.twitter.com/CpI1kqbxS9— WWE (@WWEIndia) November 9, 2019बैरन कॉर्बिन काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं। कुछ समय पहले ही वह किंग ऑफ द रिंग के विजेता बने थे। इसके बाद लग रहा था कि उनका पुश अब थोड़े समय के लिए रुक जाएगा लेकिन शायद कंपनी ने फिर उन्हें टॉप स्टार बनाने का निर्णय लिया है।शायद बैरन कॉर्बिन को एक बड़ा पुश देने के लिए कंपनी ने उन्हें द बिग डॉग पर बड़ी जीत दिलाई है। कंपनी ने संदेश दे दिया है कि पूर्व मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट विजेता को बहुत बड़ा पुश मिलेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं