WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में पाल वाइट उर्फ पॉल हेमन के WWE छोड़कर AEW ज्वाइन करने के कारणों के बारे में बात करने वाले हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको यह खुलासा कर चुके हैं कि किस तरह बिग शो का AEW ज्वाइन करना उनके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?
इसके अलावा हम इस बात की भी चर्चा करेंगे कि क्यों पूर्व NXT सुपरस्टार को WWE Raw में बड़ा पुश दिया जा रहा है। वहीं, बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन के रूप में भविष्य को लेकर भी खबर सामने आ रही है। इन सब चीजों के अलावा भी कई रोचक खबरें और अफवाहें सामने आ रही है। आइए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
5- पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने बिग शो के AEW ज्वाइन करने के कारण का खुलासा किया
पॉल वाइट जिन्हें WWE में बिग शो के नाम से जाना जाता था, उन्होंने पिछले हफ्ते AEW ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद पॉल इस हफ्ते AEW में नजर आए और उन्होंने कहा कि जल्द ही हॉल ऑफ फेमर के स्तर का टैलेंट कंपनी में आने वाला है। आपको बता दें, क्रिस जैरिको ने हाल ही में Rasslin with Brandon F Walker से बात करते हुए बिग शो उर्फ पॉल वाइट को साइन करने का कारण बताया।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE टेलीविजन पर केवल एक मैच लड़ने का मौका मिला
इस दौरान जैरिको ने खुलासा किया कि क्यों उन्होंने पिछले साल WWE द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार को साइन करने के बजाए बिग शो को साइन किया। जैरिको के अनुसार, बिग शो अलग स्तर के सुपरस्टार हैं और उनके होने से AEW की ब्रांड वैल्यू बढ़ जाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।