FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू में हुई लगभग सभी चीजें शानदार रहीं लेकिन फैंस को जो बात सबसे ज्यादा खराब लगी वह कोफी किंग्सटन का चंद सेकेंड्स में हार जाना रहा। केन वैलासकेज़ ने अपना डब्लू डब्लू ई (WWE) डेब्यू करते हुए पूरे रेसलिंग यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीँ WWE एक पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग में रहे स्टार रेसलर को अपने साथ जोड़ने के बेहद करीब है।# स्मैकडाउन में द रॉक के लिए क्या था असली प्लान?द रॉक ने 3 साल से भी ज्यादा समय के बाद WWE रिंग में कदम रखा था क्योंकि वो पिछली बार रेसलमेनिया 32 में रिंग में दिखाई दिए थे। असल में यह पूर्व चैंपियन केवल बैरन कॉर्बिन के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनने वाला था मगर रॉक की इच्छा थी कि वो बैकी लिंच के साथ रिंग शेयर करे। यही कारण रहा कि रॉ विमेंस चैंपियन को इस सैगमेंट से जोड़ा गया था।यह भी पढ़ें: द रॉक को लेकर जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान# केन वैलासकेज़ ने अभी तक WWE के साथ डील साइन नहीं की हैब्रॉक लैसनर को मिली कोफी किंग्सटन पर जीत के तुरंत बाद रे मिस्टीरियो के साथ केन वैलासकेज़ ने रिंग में एंट्री ली थी। ESPN को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उन्होंने अभी तक UFC रिटायरमेंट नहीं ली है और इसी कारण उन्होंने WWE के साथ अभी तक कोई डील साइन नहीं की है।# ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ क्राउन ज्वेल में आ सकते हैं आमने-सामनेकेन वैलासकेज़केन वैलासकेज़ ने चाहे अभी WWE के साथ डील साइन नहीं की है मगर अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि जल्द ही यह पूर्व UFC चैंपियन WWE में डेब्यू कर सकते हैं। Wrestling Observer की एक रिपोर्ट के अनुसार इसी महीने के अंत में होने वाली क्राउन ज्वेल पीपीवी में वैलासकेज़ कंपनी में अपना इन रिंग डेब्यू कर सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं