स्मैकडाउन का प्रीमियर एपिसोड कई मायनों में एक यादगार इवेंट साबित हुआ है क्योंकि यहां दिग्गज सुपरस्टार्स तो मौजूद रहे ही और साथ ही साथ डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स से बाहर की हस्तियां भी मौजूद रहीं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि FOX पर स्मैकडाउन का डेब्यू धमाकेदार रहा और इसी दौरान एक 8 मैन टैग टीम मैच भी लड़ा गया।ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज़ और हैवी मशीनरी ने टीम बनाते हुए रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड और एजे स्टाइल्स का सामना किया था। इसी दौरान द मॉन्स्टर अमंग मेन की झड़प बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी से हो गई थी, जो फ्रंट रो में बैठकर इवेंट का लुत्फ़ उठा रहे थे।BREAKING: After he jumped the guardrail on Friday Night #SmackDown, WWE will offer @Tyson_Fury an open mic THIS MONDAY on #Raw. https://t.co/uQNRqtQj8i— WWE (@WWE) October 5, 2019अब WWE ने इस पूरे सैगमेंट पर बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने टायसन को अगले सप्ताह रॉ में मौजूद रहने के लिए ऑफर दिया है।इस सब की शुरुआत स्ट्रोमैन और टायसन के बीच कहासुनी से हुई थी और रही सही कसर इस पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन ने जिगलर को इस दिग्गज बॉक्सर की ओर धकेल कर पूरी कर दी। इसी कारण टायसन फ्यूरी काफी गुस्से में नजर आए और सिक्योरिटी के दखल के बाद उन्हें एरीना से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन के दौरान 6 फुट 9 इंच लंबे फाइटर से उलझे ब्रॉन स्ट्रोमैनइससे पहले फ्लॉयड मेवेदर भी ऐसे बॉक्सर रहे जो WWE रिंग में फाइट कर चुके हैं, जब रेसलमेनिया 24 में उन्होंने बिग शो को हराया था। इसी कारण अब ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच मुकाबला होने की खबर तूल पकड़ चुकी हैं।अगर ऐसा होता भी है तो इसके लिए रेसलिंग यूनिवर्स को अगले सप्ताह रॉ का इंतज़ार करना होगा क्योंकि वहीं से यह तय होगा कि ये दोनों WWE रिंग में आमने-सामने आएंगे या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं