WWE Rumor राउंडअप: दिग्गज ने दिए वापसी के संकेत, एजे स्टाइल्स का करियर खत्म?

हल्क होगन और एजे स्टाइल्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है
हल्क होगन और एजे स्टाइल्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है

रूमर राउंडअप में कई सारी बड़ी खबरें सामने आई है। पूर्व WWE चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार की वापसी के संकेत मिले हैं। इसके अलावा बड़े सुपरस्टार का AEW में जाना तय नजर आ रहा है। विंस मैकमैहन का बड़े बोच को लेकर रिएक्शन भी सामने आया। इसलिए आइए नजर डालते हैं कुछ बड़े अफवाहों पर।

Ad

# एजे स्टाइल्स का करियर खत्म होगा?

youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE के अलावा ROH, NJPW और TNA जैसे प्रमोशन में भी काम किया है। स्टाइल्स ने हाल ही में 'बस्टेड ओपन पॉडकास्ट' को एक इंटरव्यू दिया।

इस दौरान स्टाइल्स ने बताया कि वह अब पहले जैसे मैच नहीं लड़ पाते हैं। वह अभी 42 साल के है, उनके अनुसार वह 25 साल की उम्र में जैसा काम करते थे, अब वह नहीं कर पाते। स्टाइल्स का करियर अब शायद रिटायरमेंट के करीब है।

# हल्क होगन ने वापसी के बारे में बात की

youtube-cover
Ad

हल्क होगन रेसलिंग जगत के सबसे बड़े रेसलर थे। लंबे समय से वह रिंग में नहीं उतरे हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने WWE में सालों बाद रिटर्न किया था लेकिन वह रिंग में नजर नहीं आए।

हल्क की उम्र काफी ज्यादा हो गयी है, इसके बावजूद भी इस दिग्गज ने रिटर्न टीज़ किया हैं। ट्विटर पर हल्क होगन ने एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह अच्छे शेप में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में बताया कि रेसलमेनिया करीब है और वह तैयारी कर रहे हैं।

Ad

इस बात से पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी बड़ी वापसी टीज़ कर दी है। अब देखना होगा कि वह इन-रिंग रिटर्न करते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

# मैट हार्डी AEW में जा रहे हैं?

youtube-cover
Ad

रेसलिंग ऑब्ज़र्वर ने बताया कि पूर्व ECW चैंपियन मैट हार्डी के AEW में जाने के काफी ज्यादा चांस है। कुछ समय बाद इस दिग्गज सुपरस्टार का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा और वह AEW में जा सकते हैं।

हार्डी ने सोशल मीडिया पर WWE की खराब बुकिंग को लेकर कई मौकों पर बात की है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वह AEW में अपनी नई शुरुआत कर सकते हैं। इन सबके अलावा हार्पर और द रिवाइवल के AEW में जाने के चांस है।

# इयो शिराई को मेन रोस्टर पर बुलाया जाएगा?

youtube-cover
Ad

रेसलिंग ऑब्ज़र्वर ने बताया कि जापान के विमेंस प्रमोशन स्टारडम ने इयो शिराई और कायरी सेन को अपनी कंपनी में लाने की इच्छा जताई है। वह दोनों सुपरस्टार्स को कंपनी में लाने के लिए बड़ा ऑफर देने के लिए तैयार है। इसके चलते WWE जल्द ही इयो को NXT से मेन रोस्टर पर भेज सकता है जिससे उनके जापान में वापसी के चांस कम हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स

# बैरन कॉर्बिन ने बड़े बाल न रखने की वजह बताई

youtube-cover
Ad

किंग कॉर्बिन ने अपने डेब्यू के समय लंबे बालों के साथ रेसलिंग करना शुरू की थी लेकिन रॉ में ड्राफ्ट होने के बाद इस सुपरस्टार ने नए लुक में वापसी की। वह अब बिना बालों के लड़ते हैं।

किंग ने बड़े बाल न रखने को लेकर कहा कि उन्हें बालों में बहुत सारा तेल लगाना पड़ता था। इसके अलावा सारी फर्श भी तेल से लतपत हो जाती थी। इससे किंग को काफी दिक्कत होती थी। इसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट से बात की और बाद में उन्होंने सारे बाल कटवा लिए।

# विंस मैकमैहन का बोच को लेकर रिएक्शन

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार कैटलीन ने 'रिंग द बेली' के यूट्यूब शो पर एक कमाल का किस्सा बताया। दरअसल, इस सुपरस्टार ने गलती से एक बैटल रॉयल जीत लिया था और वह डिवास चैंपियन की नम्बर 1 कंटेंडर बन गयी थीं।

कैटलिन के अनुसार, ईव टोरस बॉटल रॉयल को जीतने वाली थी लेकिन अंतिम समय में उनसे बोच हो गया और वह रिंग के बाहर चल गई। बैकस्टेज हर किसी को लग रहा था कि विंस इस बात को लेकर नाराज हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि वह इस चीज़ पर हँसने लगे।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications