WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का जिक्र करने वाले हैं जिसे ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ समस्या थी। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया गया है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना इस साल WrestleMania में बड़े मैच का हिस्सा हो सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड न करने का कारण, डीमन किंग की वापसी पर अपडेटसाथ ही, हम एक पूर्व यूएस चैंपियन का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों यह सुपरस्टार अपने करियर में टॉप सुपरस्टार नहीं बन पाया है। इन सब चीजों के अलावा भी कई अफवाहें सामने आ रही है और आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़ी सामने आई अफवाहों और खबरों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE में कर्ट एंगल को शुरूआत में ब्रॉक लैसनर के साथ समस्या थीWant to hear what all the buzz is about?#TAP debuted with @RealKurtAngle & @HeyHeyItsConrad discussing #WrestleMania 19, headlined by Kurt and @BrockLesnar. Watch/listen to it now, courtesy of @adfreeshows!📺🎧: https://t.co/vcYW7EnwnH pic.twitter.com/AXxerTZkaM— The Kurt Angle Show (@TheAnglePod) January 29, 2021कर्ट एंगल ने हाल ही में अपने पोडकास्ट द कर्ट एंगल शो पर ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था। इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि शुरूआत में ब्रॉक लैसनर द्वारा उन्हें कुछ कहे जाने की वजह से उन दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। आपको बता दें, कर्ट एंगल अमेचर रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और ब्रॉक लैसनर का अमेचर रेसलिंग बैकग्राउंड रहा है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में सैथ राॅलिंस और सिजेरो के फ्यूड के दौरान देखने को मिल सकती हैएंगल ने इस दौरान खुलासा करते हुए कहा कि लैसनर ने अमेचर रेसलिंग मैच में उन्हें बुरी तरह हराने की बात की थी और यह चीज एंगल को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी। हालांकि, शुरूआत में एंगल को लैसनर की बात पसंद नहीं आई थी लेकिन जल्द ही, उन दोनों के बीच रिश्ते ठीक हो गए। यही नहीं, इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर ट्रेवल करने लगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।