WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले WWE के आखिरी पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस पीपीवी के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) vs डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच यूनििवर्सलचैंपियनशिप मैच बुक किया जा चुका है और आपको बता दें, इस पीपीवी में दो पूर्व WWE चैंपियंस के बीच जल्द ही मैच बुक किया जा सकता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका जीत हार का रिकॉर्ड काफी चौंकाने वाला हैइसके अलावा पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस और दूसरे सुपरस्टार्स के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है और क्रिश्चियन के WWE छोड़कर AEW ज्वाइन करने को लेकर भी बैकस्टेज डिटेल्स सामने आ रहे हैं। इन सब चीजों के अलावा भी कई खबरें सामने आ रही है और आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- रोमन रेंस को ज्वाइन करने वाली हैं WWE Raw सुपरस्टार नेओमी?Sk Wrestling के Writing with Russo के हालिया संस्करण में पूर्व WWE लेखक विंस रुसो ने बात करते हुए कहा कि क्यों नेओमी SmackDown में रोमन रेंस की फैक्शन ज्वाइन कर सकती हैं। विंस रुसो का मानना है कि नेओमी के जे उसो के भाई जिमी उसो की पत्नी होने की वजह से ऐसा होने की संभावना है।रिपोर्ट्स की माने तो जे उसो के भाई जिमी उसो की जल्द ही WWE में वापसी हो सकती है और इसके बाद वह रोमन रेंस की फैक्शन ज्वाइन कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: शेन मैकमैहन द्वारा WWE WrestleMania में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मैचों की रैकिंग पर एक नजरइस स्थिति में नेओमी भी Raw छोड़कर SmackDown में आ सकती है और वह अपने पति जिमी उसो के साथ ट्राइबल चीफ के फैक्शन का हिस्सा बन सकती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि पॉल हेमन और जे उसो के साथ आने के बाद से ही ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराना लगभग नामुमकिन हो गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।