WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और Fastlane 2021 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है और WWE की निगाहें रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) को सफल बनाने पर है। आपको बता दें, विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने पिछले कुछ हफ्तों में शोज ऑफ शोज के मैच कार्ड में काफी बदलाव किये हैं और इस बारे में कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE WrestleMania 37 में बैड बनी को द मिज को हराना चाहिएएक टॉप सुपरस्टार के WrestleMania को मिस करने की खबर है और एक नए टाइटल मैच को इस शोज ऑफ शोज के मेन इवेंट में कराने की खबर है। यही नहीं, विंस मैकमैहन की वजह से टॉप चैंपियनशिप मैच में भी बदलाव की खबर सामने आ रही है। वहीं, हाल ही में एक AEW सुपरस्टार के मैच लड़ने के बाद कई WWE सुपरस्टार्स ने उनसे संपर्क किया था। आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने AEW ब्रिट बेकर को मैसेज भेजाAEW स्टार ब्रिट बेकर ने प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे खतरनाक मैचों में थंडर रोजा का सामना किया। खून-खराबे से भरे इस मैच के बाद ब्रिट बेकर को काफी तारीफ मिल रही है। आपको बता दें, ब्रिट ने रैने पैकेट के ओरल सेशंस पोडकास्ट पर बात करते हुए इस मैच का जिक्र किया। इस दौरान ब्रिट ने खुलासा किया कि मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें मैसेज किया था।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति का सबसे ज्यादा फायदा मिलाEvil Dead coming to a theater near you! #AEW #BrittBaker pic.twitter.com/k3zVThumKf— Teddi Turnbuckle (@TeddiTurnbuckle) March 18, 2021आपको बता दें, इस मैसेज के बाद से ही ब्रिट बेकर काफी उत्साहित हो गई थी। इसके अलावा ब्रिट ने WWE सुपरस्टार बेली से भी बात की थी। यही नहीं, इस मैच के लिए कैंडिस ली रे और मिक फोली जैसे लैजेंड्स ने भी ब्रिट बेकर से संपर्क करते हुए उनकी तारीफ की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।