ब्रे वायट (द फीन्ड) इस समय WWE के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले किरदार बन गए हैं। समरस्लैम में उन्होंने अपने नये कैरेक्टर (द फीन्ड) के रूप में वापसी की थी। इस मैच में उन्होंने फिन बैलर को हराया था। इस मैच के बाद से ही वो लगातार अभी तक किसी भी मैच या फ्यूड में नजर नहीं हैं। जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा निराश है। वहीं अब ब्रे के अगले दुश्मनी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। The Golden 1 Center ने हाल में ही एक एड में वायट के अगले मैच की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने एड में बताया है कि हेल इन ए सेल में वायट यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। ये वही एरीना है जहां पर हेल इन ए सेल पीपीवी होगा।Get ready @WWE fans... “The Fiend” @WWEBrayWyatt challenges @WWERollins or @BraunStrowman to a #HIAC match! Get your tickets now, and stay tuned 👀 🎟 » https://t.co/OdSXNuZRHq pic.twitter.com/kLpux4dDHK— Golden 1 Center (@Golden1Center) August 27, 2019ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 2 मशहूर सुपरस्टार्स के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रॉलिंस और स्ट्रोमैन ऐसे में उनका सामना सैथ रॉलिंस या ब्रॉन स्ट्रोमैन में से किसी एक हो सकता है। ये दोनों ही स्टार क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में एक-दूसरे का सामना करेंगे। वैसे जिस तरह से मोमेंटम इस समय ब्रे के पास है, फैंस उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय के लिए मेन इवेंट सीन में देखना चाहते हैं। उन्होंने अपने करियर के एक बार भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीती है। इस वजह से इस बार उनके पास न केवल मौका होगा बल्कि खुद को मेन स्टार के रूप में साबित करने चांस होगा। गौरतलब है कि पूर्व चैंपियन ने हाल में ही कई महान रेसलर्स पर हमला किया है। इसमें कर्ट एंगल और मिकी फोली भी शामिल हैं। ऐसे में ये देखना WWE किस तरह से इस स्टोरीलाइन को आगे ले जाता है और बुक करता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं