WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले रैंडी ऑर्टन ने ऑल एलीट रेसलिंग में जाने का संकेत दिया था। उन्होंने यह संकेत एक ट्वीट के ज़रिए दिया था जिसमें उन्होंने एलीट की तरफ इशारा किया था जिसके साथ-साथ क्रिस जैरिको और ल्यूक हार्पर को भी टैग किया था।
हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया, रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के अनुसार रैंडी ऑर्टन के AEW के ऑफर को मना करने की वजह सामने आ गई है। उन्होंने बताया है कि AEW ने जितनी रकम रैंडी को ऑफर की थी वह क्रिस जैरिको को दी जा रही रकम से काफी कम थी। रैंडी ऑर्टन का कहना था कि उन्हें भी उनके जितनी राशि ही मिलनी चाहिए या उनसे अधिक, इसी कारण उन्होंने WWE के साथ दोबारा 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में चैंपियनशिप मैच हार गए
रैंडी ऑर्टन और WWE ने यह डील नवंबर के पहले हफ्ते में साइन की थी। रैंडी ने ट्वीट करके अपने फैंस को बताया था कि उन्होंने WWE के साथ 5 साल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अब लगता है कि 39 वर्षीय रैंडी ऑर्टन WWE के साथ ही अपने रिटायर होने तक बने रहेंगे। आने वाले समय में उनके फैंस शायद उन्हें दोबारा एक वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देख सकते हैं।