WWE में हर पल किसी न किसी स्टोरी, सुपरस्टार से जुड़ी अफवाहें सामने आती ही रहती हैं। रेसलिंग जगत के कई बड़े पत्रकार WWE स्टोरीलाइन से जुड़ी संभावित जानकारियां फैंस के सामने रखते हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अटकलें लगाना शुरु कर देते हैं।कंपनी को लेकर इस समय काफी सारी अफवाहें सामने आ रही हैं। जिनमें समोआ जो को बड़ा पुश देने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं कंपनी में रॉ और स्मैकडाउन के राइटरों की पोजिशन में बदलाव किए गए हैं।आइए एक नजर डालते हैं कि WWE में इस समय कौन सी अफवाहें ज्यादा सुनने को मिल रही हैं।#5 WWE केसी कैटनजारो को मनाने में जुटीरिकोशे और उनकी गर्लफ्रेंड केसीSquared Circle Siren के केसी माइकल ने जानकारी दी थी कि NXT सुपरस्टार कैटनजारो ने खुद को WWE से रिलीज़ करने की मांग की है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार WWE कैटनजारो को कंपनी छोड़कर फिलहाल नहीं देना चाहती। कैटनजारो WWE सुपरस्टार रिकोशे को डेट कर रही हैं और कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों के रिलेशनशिप को दिखाया भी है।She is. Meltzer even said it as well. WWE is trying to get her to stay. https://t.co/veFysKhp8k— Casey Michael (@ifyouseekcasey) September 4, 2019ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद चैलेंज कर सकते हैं#4 WWE की राइटिंग टीम में हुए बदलावWWE रॉ और स्मैकडाउनWWE में रॉ और स्मैकडाउन की राइटिंग टीम में बदलाव देखने को मिले हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक, स्मैकडाउन लाइव के लीड राइटर रायन वॉर्ड ने निजी कारणों की वजह से अपना पद छोड़ दिया है। उनकी जगह रॉ के लीड राइटर एड कोस्की को स्मैकडाउन की कमान दी गई है। वहीं 205 लाइव के पूर्व मुख्य राइटर जॉनाथन बेकस्ट्रॉर्म को रॉ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आए दिनों खबरें सुनने को मिलती रहती हैं कि विंस मैकमैहन ने रॉ और स्मैकडाउन की स्क्रिप्ट में आखिरी समय के दौरान बदलाव किए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं