WWE Rumour Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है। इस वक्त रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी काफी चर्चा में है और इस पीपीवी से जुड़ी कई बैकस्टेज कहानियां और अफवाहें सामने आ रही है। इसके अलावा इस आर्टिकल में हम ऐसे घटना की सच्चाई बताने वाले जहां इंजरी की वजह से एक सुपरस्टार का करियर समाप्त हो सकता था। हालांकि, टॉप सुपरस्टार उस मैच के दौरान परिस्थिति संभालने में कामयाब रहा।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE RAW से निकलकर सामने आईइसके अलावा दो बार के पूर्व WWE चैंपियन के बारे में एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिन्होंने अतीत में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा भी WWE से जुड़ी कई चीजें सामने आई है और इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े अफवाहों और बैकस्टेज कहानियों का जिक्र करने जा रहे हैं।5- एजे स्टाइल्स ने अपनी वाइफ की वजह से WWE कॉन्ट्रैक्ट रिजेक्ट कर दिया था.@AJStylesOrg, mere minutes before entering the 2016 #RoyalRumble Match... #WWEUntold: AJ Styles' Royal Rumble Debut drops this Sunday. pic.twitter.com/hVvnFGSFm7— WWE Network (@WWENetwork) January 14, 2021WWE Untold के हालिया एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने खुलासा किया कि क्यों उन्होंने साल 2001 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था। स्टाइल्स ने बताया कि कंपनी उनके परफॉर्मेंस से खुश थी लेकिन वह कॉन्ट्रैक्ट इसलिए साइन नही करना चाहते थे क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की वजह से उन्हें ओहायो शिफ्ट होना पड़ता। आपको बता दें, उस वक्त स्टाइल्स की पत्नी टीचर बनने की ट्रेनिंग ले रही थी इसलिए स्टाइल्स उन्हें छोड़कर नही जा सकते थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है"The most interesting story is the story we're not actually telling."#WWEUntold: @AJStylesOrg’s #RoyalRumble Debut streams your way this Sunday on WWE Network. pic.twitter.com/SbHuKuK27Q— WWE Network (@WWENetwork) January 11, 2021इसके बाद एजे स्टाइल्स ने TNA में अपना करियर बनाया और वह TNA के महानतम सुपरस्टार्स में से एक बने। TNA में एक सफल करियर के बाद द फिनोमेनल वन ने साल 2016 में WWE में कदम रखा और दो बार के WWE चैंपियन वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।