किसी भी WWE सुपरस्टार का लुक बहुत मायने रखता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि सुपरस्टार्स को लाखों दर्शकों के सामने परफॉर्म करना पड़ता है। इन सुपरस्टार्स को WWE में सफल होने के लिए इन-रिंग स्किल्स और बेहतरीन माइक स्किल्स की जरूरत पड़ती है लेकिन लंबे समय तक खुद को लोकप्रिय बनाए रखने के लिए उन्हें बेहतर लुक की भी जरूरत पड़ती है। आपको बता दें, अतीत में कई ऐसे पल देखने को मिले थे जहां सुपरस्टार्स ने अचानक ही अपने लुक में बदलाव कर लिया था।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पिछले कुछ समय में काफी खराब बुकिंग का सामना करना पड़ा है
वर्तमान समय में WWE के तीनों ब्रांड्स RAW, SmackDown और NXT में हर तरह के सुपरस्टार्स मौजूद हैं और इनमें से अधिकतर सुपरस्टार्स के लुक में सालों के दौरान काफी बदलाव आ चुका है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिनके रेसलिंग के शुरूआती दिनों से लेकर आज तक उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है।
5- WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी
जैफ हार्डी WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने हाइ-फ्लाइंग मूव्स के जरिए अपने करियर में फैंस का काफी मनोरंजन किया था। आपको बता दें, साल 1994 में अपना डेब्यू करने के बाद से ही हार्डी ने ज्यादातार बेबीफेस का किरदार निभाया है। आपको बता दें, जैफ हार्डी ने अपने डेब्यू मैच में फेक रेजर रेमन का सामना किया था और हार्डी यह मैच हार गए थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उम्मीद से ज्यादा समय तक टेलीविजन से दूर रखा गया
इसके सालों बाद जैफ हार्डी अपने भाई मैट हार्डी के साथ WWE के सबसे लोकप्रिय टैग टीम्स में से एक बन गए थे। यही नहीं, जैफ हार्डी अपने WWE करियर में कई बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और यह बात तो पक्की है कि आने वाले समय में जैफ हार्डी को हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाया जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE सुपरस्टार बिली के
बिली के वर्तमान समय में WWE SmackDown में सिंगल्स स्टार के रूप में काम कर रही हैं और वह रायट स्कवॉड की स्थायी सदस्य बनने की पूरी कोशिश कर रही है। बिली के ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने दो लुक की तुलना की थी।
आपको बता दें, इस तस्वीर के बाएं साइड में साल 2007 की बिली के नजर आ रही है जबकि दाएं साइड में वर्तमान बिली के दिख रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2007 से लेकर आज तक बिली के के लुक में काफी बदलाव आ चुका है। बिली के अपना WWE डेब्यू साल 2015 में किया था और बैकी लिंच के खिलाफ पहले मैच में बिली के को हार का सामना करना पड़ा था।
3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस ने द शील्ड मेंबर के रूप में Survivor Series 2012 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के बाद से ही सैथ राॅलिंस WWE में लगभग सारी चीजें हासिल कर चुके हैं। आपको बता दें, यूट्यूब पर सैथ रॉलिंंस की साल 2003 की एक वीडियो मौजूद है।
इस विडियो में सैथ राॅलिंस के बाल लंबे थे और उस वक्त वह वर्तमान समय के मुकाबले पतले दिखाई दे रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि उस समय के सैथ रॉलिंंस वर्तमान समय से काफी अलग नजर आ रहे हैं।
2- WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन WWE NXT के शुरूआती दिनों में छोटे बाल रखा करते थे, हालांकि, अपने लोन वोल्फ कैरेक्टर के लिए उन्होंने अपने बाल बड़े कर लिए थे। कॉर्बिन ने लोन वोल्फ कैरेक्टर में ही अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, हालांकि, जब सुपरस्टार शेक अप में उन्हें RAW का हिस्सा बनाया गया तो उन्होंने अपने लुक में बदलाव कर लिया।
आपको बता दें, सुपरस्टार शेकअप के बाद कॉर्बिन को RAW का कॉन्स्टेबल बना दिया गया था। कॉन्स्टेबल बनने के बाद उन्होंने अपने सर को शेव करा लिया था। इसके साथ ही, उन्होंने अपने रिंग गियर में भी बड़ा बदलाव किया था।
1- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट
ब्रे वायट वर्तमान समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू साल 2013 में किया था। हालांकि, ब्रे वायट के रूप में फैंस के बीच में लोकप्रिय होने से पहले उन्हें हस्की हैरिस के रूप में जाना जाता था।
हस्की हैरिस ने Hell in a Cell 2010 में कर्टिस एक्सल के साथ डेब्यू करते हुए जॉन सीना के खिलाफ मैच में वेड बैरेट को जीत दिलाने में मदद की थी। मेन रोस्टर में कुछ समय रहने के बाद हस्की हैरिस को उनके स्किल्स में सुधार करने के लिए FCW में भेज दिया गया था और इसी दौरान उन्होंने ब्रे वायट के गिमिक पर काम किया था।