किसी भी WWE सुपरस्टार का लुक बहुत मायने रखता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि सुपरस्टार्स को लाखों दर्शकों के सामने परफॉर्म करना पड़ता है। इन सुपरस्टार्स को WWE में सफल होने के लिए इन-रिंग स्किल्स और बेहतरीन माइक स्किल्स की जरूरत पड़ती है लेकिन लंबे समय तक खुद को लोकप्रिय बनाए रखने के लिए उन्हें बेहतर लुक की भी जरूरत पड़ती है। आपको बता दें, अतीत में कई ऐसे पल देखने को मिले थे जहां सुपरस्टार्स ने अचानक ही अपने लुक में बदलाव कर लिया था।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पिछले कुछ समय में काफी खराब बुकिंग का सामना करना पड़ा हैवर्तमान समय में WWE के तीनों ब्रांड्स RAW, SmackDown और NXT में हर तरह के सुपरस्टार्स मौजूद हैं और इनमें से अधिकतर सुपरस्टार्स के लुक में सालों के दौरान काफी बदलाव आ चुका है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिनके रेसलिंग के शुरूआती दिनों से लेकर आज तक उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है।5- WWE सुपरस्टार जैफ हार्डीजैफ हार्डीजैफ हार्डी WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने हाइ-फ्लाइंग मूव्स के जरिए अपने करियर में फैंस का काफी मनोरंजन किया था। आपको बता दें, साल 1994 में अपना डेब्यू करने के बाद से ही हार्डी ने ज्यादातार बेबीफेस का किरदार निभाया है। आपको बता दें, जैफ हार्डी ने अपने डेब्यू मैच में फेक रेजर रेमन का सामना किया था और हार्डी यह मैच हार गए थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उम्मीद से ज्यादा समय तक टेलीविजन से दूर रखा गयाइसके सालों बाद जैफ हार्डी अपने भाई मैट हार्डी के साथ WWE के सबसे लोकप्रिय टैग टीम्स में से एक बन गए थे। यही नहीं, जैफ हार्डी अपने WWE करियर में कई बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और यह बात तो पक्की है कि आने वाले समय में जैफ हार्डी को हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।