रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और WWE के साल 2021 के पहले पीपीवी को लेकर कई अफवाहें सामने आने लगी है। आपको बता दें, पूर्व Raw विमेंस के Royal Rumble मैच में वापसी की अफवाह है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने गोल्डबर्ग की वापसी की आलोचना की और 2 सुपरस्टार्स जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया
इसके अलावा यह भी अफवाह सामने आ रही है कि मेंस Royal Rumble मैच का कंट्रोवर्सियल अंत होने जा रहा है। साथ ही, एक ट्विटर पोस्ट के जरिए कई पूर्व सुपरस्टार्स के वापसी के संकेत दिए गए हैं। आइए Royal Rumble 2021 पीपीवी से जुड़ी सामने आई अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
7- मेंस Royal Rumble मैच का होगा खतरनाक अंत?
अब जबकि, Royal Rumble 2021 पीपीवी का आयोजन बिना लाइव ऑडियंस के होने जा रहा है इसलिए ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस पीपीवी के लिए कुछ अनोखी चीजें प्लान की है़। WrestleVotes की रिपोर्ट्स की माने तो मेंस Royal Rumble मैच का खतरनाक अंत हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो बड़े होते हुए रेसलर नहीं बनना चाहते थे और 3 जो रेसलर बनना चाहते थे
हालांकि, इस चीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन संभावना है कि इस मैच के दौरान द फीन्ड या एलेक्सा ब्लिस का दखल देखने को मिल सकता है।
6- रिया रिप्ली Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री करेंगी?
डेव मैल्टजर के अनुसार, रिया रिप्ली को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया जा चुका है और कुछ हफ्ते पहले उनका मेन रोस्टर डेब्यू होना था, हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। आपको बता दें, रेकल गोंजालेज से हारने के बाद ही रिया NXT में नहीं दिखाई दी है।
ऐसा लग रहा है कि रिया की मेन रोस्टर डेब्यू की तैयारी चल रही है और वह विमेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री कर सकती हैं। अगर वह इस मैच में एंट्री करती हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वह इस मैच को जीत पाती हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।