WWE Rumour Roundup: ट्रिपल एच के इन-रिंग फ्यूचर पर अपडेट, दो सुपरस्टार्स के बीच असल जिंदगी में है दुश्मनी 

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

WWE Rumour Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। जैसा कि पिछले हफ्ते RAW में ट्रिपल एच (Triple h) की वापसी देखने को मिली थी और उनके इन-रिंग फ्यूचर को लेकर कुछ जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा दो फीमेल सुपरस्टार्स के बीच असल जिंदगी में दुश्मनी की खबरें सामने आ रही है और रिपोर्ट्स की माने तो रिंगसाइड के पास ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लगभग फाइट शुरू हो गई थी।

ये भी पढ़ें: 3 कारणों से रैंडी ऑर्टन WWE RAW में मास्क पहने हुए नजर आए

इन सब चीजों के अलावा जैसन जॉर्डन के भी WWE में वापसी को लेकर खबर सामने आ रही है और आपको बता दें, जॉर्डन नैक इंजऱी की वजह से लंबे वक्त से रिंग में नजर नहीं आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े बैकस्टेज खबरों और अफवाहों पर।

5- WWE विमेंस स्टार्स कैंडिस मिशेल और मेलिना असल जिंदगी में एक-दूसरे को पसंद नहीं करती

कैंडिस मिशेल हाल ही में WrestlingInc पोडकास्ट पर मौजूद थी और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि मेलिना के साथ उनकी असल जिंदगी में दुश्मनी है। मिशेल ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं और एक हाउस शो के दौरान उन दोनों के बीच लगभग फाइट शुरू हो गई थी।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble मैच में अनजाने में हुई 5 बड़ी गलतियां जिनके बारे में फैंस शायद ही जानते होंगे

मिशेल ने खुलासा किया कि विंस मैकमैहन ने उन दोनों के बीच असल जिंदगी में दुश्मनी का फायदा उठाकर ऑन-स्क्रीन फ्यूड की शुरुआत कर दी थी। मिशेल के अनुसार, विंस मैकमैहन विपरीत परिस्थितियों का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं। मिशेल की माने तो मेलिसा उनसे इसलिए नफरत करती हैं क्योंकि वह इंडीपेंडेंट सीन से WWE में आई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- स्पॉन्सर के शिकायत के बाद कंट्रोवर्सियल WWE गिमिक को रोक दिया गया

विंस रुसो ने हाल ही में Sportskeeda के Off The Skript से बात करते हुए गोल्डस्ट के WWE करियर के बारे में चर्चा की। विंस रुसो ने इस दौरान खुलासा किया कि क्यों गोल्डस्ट का गिमिक रोकने का फैसला किया गया था। विंस के अनुसार, गोल्डस्ट के गिमिक से बिजनेस को नुकसान हो रहा था और USA नेटवर्क के शिकायत के बाद इस गिमिक को रोक दिया गया था।

3- ट्रिपल एच के इन-रिंग फ्यूचर पर अपडेट

WWE के दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच ने हाल ही में RAW में वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। हालांकि, Cagesideseats के रिपोर्ट्स की माने तो ट्रिपल एच ने केवल एक शो के लिए ही वापसी की थी और उनका फिलहाल रिंग में वापसी करने का कोई इरादा है।

आपको बता दें, ट्रिपल एच ने कोरोना पॉजिटिव ड्रू मैकइंटायर की जगह लेने के लिए RAW में वापसी की थी। हालांकि, इस दौरान ऐसा लग रहा था कि ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन के साथ अपना फ्यूड शुरू करेंगे लेकिन वर्तमान समय में ऐसा कुछ भी देखने को नही मिलने वाला है।

2- विंस रुसो ने WWE RAW एंगल का जिम्मेदार रैंडी ऑर्टन को ठहराया

Sportskeeda के Legion of RAW से बात करते हुए विंस रुसो ने इस हफ्ते WWE RAW में रैंडी ऑर्टन द्वारा दिए गए प्रोमो के लिए उनपर तंज कसा। विंस रुसो इस दौरान नाखुश थे कि रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते RAW में एलेक्सा ब्लिस द्वारा उनपर किये गए हमले का जिक्र नही किया।

विंस रुसो का मानना है कि अगर WWE कुछ अच्छा सोच नही पाती तो रैंडी ऑर्टन जैसे सीनियर सुपरस्टार्स को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह देखना रोचक होगा कि ऑर्टन, विंस रुसो के इस सलाह को मानते हैं या फिर वह जवाब में रुसो को कुछ कहना चाहेंगे।

1- जैसन जॉर्डन की वापसी पर अपडेट

चैड गेबल हाल ही में WWE द बंप शो पर मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर जैसन जॉर्डन के बारे में बात की। आपको बता दें, जैसन जॉर्डन गंभीर इंजरी की वजह से लंबे वक्त से WWE रिंग से दूर हैं और आपको बता दें, उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2018 में WWE रिंग में कम्पीट किया था।

हालांकि, जैसन जॉर्डन अभी भी WWE प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन उनके इन-रिंग फ्यूचर के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। चैड गेबल की माने तो जॉर्डन के स्थिति में सुधार आ रहा है और उनके रिंग में वापसी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now