कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी नहीं हो पाई थी। इस सेरेमनी को स्थगित कर दिया गया था। हालिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि WWE द्वारा इस इवेंट का आयोजन इस साल होगा। लेकिन ये एक वर्चुअल सेरेमनी होगी। ये बात पहले ही बोल दी गई है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारा
WWE हॉल ऑफ फेम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
डेव मैल्टजर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE ने साल 2021 हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का प्लान तैयार कर दिया गया है। ये वर्चुअली होगा। पिछले साल दिसंबर में जिस तरह स्लैमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था ऐसा ही इस बार हॉल ऑफ फेम देखने को मिलेगा। रोड टू WrestleMania अब काफी नजदीक है। तो फैंस इस बात को जानने के लिए काफी उत्सुका है कि हॉल ऑफ फेम को लेकर WWE क्या प्लान करेगा।
ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ट्रिपल एच का बड़ा खुलासा, क्रिकेट में 'भगवान' बन सकते थे
हालांकि मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा कि आऩे वाले समय में चीजें बदल भी सकती है। फिलहाल WWE का प्लान वर्चुअल हॉल ऑफ फेम को लेकर है। एक बात और है कि कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान किया गया था कि WrestleMania 37 का आयोजन रेमंड जेम्स स्टेडियम में होगा। दो दिन इस इवेंट का आयोजन होगा। और फैंस भी इसमें रहेंगे। तो इस लिहाज से देखा जाए तो हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को लेकर भी कुछ नया ऐलान हो सकता है।
COVID-19 का प्रकोप अभी भी चल रहा है। और WWE को इस चीज को ध्यान में रखना होगा। रेसलर्स और फैंस को ध्यान में रखकर ही WWE को ये चीजें करनी होगी। वर्चुअल तौर पर भी अगर इसका आयोजन होगा तो ये सब बातें ध्यान में रखनी होगी।
पिछले साल ऑफिशियली किसी को भी हॉल ऑफ फेम क्लास में इंडक्ट नहीं किया गया है। सभी को लगता है कि इस साल इस आयोजन में पिछले साल के हॉल ऑफ फेमर्स भी शामिल होंगे। ऐसा होता है तो फिर इस साल कई सुपरस्टार्स इस लिस्ट में होंगे। और ये इवेंट भी लंबा होगा। साल 2020 हॉल ऑफ फेम में बतिस्ता और NWO हैडलाइन किए गए थे। इसके अलावा हल्क होगन, स्कॉट हाल, केविन नैश और सीन वाल्टन भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं