WWE Saturday Night's Main Event Live Streaming: कई सालों के बाद एक बार फिर सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event) के आयोजन के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है। इस खास इवेंट में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं और कई चैंपियंस की किस्मत का फैसला भी होने वाला है। फैंस को बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार है और हर कोई उम्मीद कर रहा है कि कंपनी ने खास सरप्राइज भी प्लान किया होगा।
कोडी रोड्स, गुंथर, लिव मॉर्गन अपने-अपने टाइटल को इस इवेंट में डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा पहली विमेंस यूएस चैंपियन भी इसी इवेंट के जरिए क्राउन होने वाली हैं। इन चारों मैचों के अलावा ड्रू मैकइंटायर और असली ब्लडलाइन के सैमी ज़ेन का भी मुकाबला होने वाला है। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आगामी इवेंट के लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी देने वाले हैं।
WWE Saturday Night's Main Event का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
Saturday Night's Main Event 14 दिसंबर को लाइव आने वाला है। इसका आयजोन यूनियनडेल, न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिज़ीयम में होने वाला है। इसी जगह पर सबसे पहले इवेंट को भी कराया गया था।
Saturday Night's Main Event की लाइव स्ट्रीमिंग को भारत में WWE फैंस कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
भारतीय फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Saturday Night's Main Event भारत में भी लाइव आने वाला है। भारत में इस खास शो को रविवार, 15 दिसंबर सुबह 6:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इंग्लिश में इसे सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी में देखा जा सकता है।
ऑनलाइन फैंस सोनी लिव ऐप पर भी इस इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर भी Saturday Night's Main Event की लाइव कमेंट्री को फॉलो कर सकते हैं।
WWE Saturday Night's Main Event में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
#) कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
#) लिव मॉर्गन vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
#) गुंथर vs डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
#) नई विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट फाइनल
#) ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन