2 चैंपियन जो WWE Saturday Night's Main Event में टाइटल रिटेन रख सकते हैं और 1 जिनकी बादशाहत खत्म हो सकती है

WWE में कई बार रेसलर्स टाइटल को हारते और रिटेन सिर्फ बेहतर स्टोरी के लिए ही हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई बार रेसलर्स टाइटल को हारते और रिटेन सिर्फ बेहतर स्टोरी के लिए ही हैं (Photos: WWE.com)

Champions Retain or Lose Title Next Event: WWE Saturday Night's Main Event 2024 में कुल चार चैंपियनशिप मैच अबतक होने निर्धारित हैं। इनमें से एक विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट का फाइनल है जहां हमें एक नया चैंपियन मिलेगा। अब उसके लिए कौन से दो रेसलर्स मुकाबला करेंगे, इसका पता हमें इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में मिल जाएगा। उसके अलावा तीन चैंपियंस अपनी चैंपियनशिप को प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको उन दो चैंपियन के बारे में बताने वाले हैं जो WWE Saturday Night's Main Event 2024 में चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं और 1 जिनकी बादशाहत खत्म हो सकती है।

#3 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर अपनी चैंपियनशिप को WWE Saturday Night's Main Event 2024 में रिटेन कर सकते हैं

गुंथर के लिए अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज उनके सामने है, जब उन्हें अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को एक साथ दो रेसलर्स के खिलाफ डिफेंड करना है। वहीं उन्हें यह भी ध्यान रखना है कि Bad Blood 2024 में उनके कारण बेइज्जती पाने वाले गोल्डबर्ग कहीं उन्हें नुकसान ना पहुंचा दें। Saturday Night's Main Event 2024 में उनके दोनों विरोधी फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट आपस में मनमुटाव रखते हैं। फिन और डेमियन अगर खुद ही आपस में एक-दूसरे को जीतने से रोकने का प्रयास करें, तो उससे किंग जनरल का काम आसान हो सकता है। ऐसे में ऑस्ट्रियन सुपरस्टार इस स्थिति के चलते बड़े आसानी से अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं।

#2 WWE Saturday Night's Main Event 2024 में लिव मॉर्गन अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हार सकती हैं

लिव मॉर्गन ने King and Queen of the Ring 2024 में बैकी लिंच को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। वह तब से धोखे या बेइमानी से इसको बैकी लिंच तथा रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड और रिटेन करने में सफल रही हैं। Saturday Night's Main Event 2024 में लिव का सामना इयो स्काई से है। अब ऐसे में रिया रिप्ली अपनी Survivor Series 2024 विमेंस WarGames मैच टीम मेंबर की मदद करते हुए लिव के चैंपियनशिप रन को खत्म करने का कारण बन सकती हैं।

#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स Saturday Night's Main Event 2024 टाइटल रिटेन कर सकते हैं

कोडी रोड्स पर जब से WWE Bad Blood 2024 के बाद केविन ओवेंस ने बैकस्टेज पार्किंग एरिया में हमला किया था, तब से ही फैंस दोनों के बीच सिंगल्स मैच चाहते थे। इस सफर में रैंडी ऑर्टन भी केविन के खिलाफ हो गए, जिनपर ओवेंस ने हाल में पाइलड्राइवर मूव हिट कर दिया था। रैंडी भले ही टीवी से दूर हैं लेकिन रोड्स को Saturday Night's Main Event 2024 में ओवेंस से जीतने के लिए किसी अन्य रेसलर की जरूरत नहीं है। द अमेरिकन नाइटमेयर के पास काफी दम है और वो रोड्स को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications